रिलायंस जियो ने (Reliance Jio) ने कुछ नए पोस्टपेड प्लान लॉन्च किए हैं। इनमें सबसे सस्ता 399 रुपए वाला प्लान है। इस प्लान में यूजर्स को 75GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ दूसरी कई सुविधाएं दी गई हैं।
टेक डेस्क। रिलायंस जियो ने (Reliance Jio) ने कुछ नए पोस्टपेड प्लान लॉन्च किए हैं। इनमें सबसे सस्ता 399 रुपए वाला प्लान है। इस प्लान में यूजर्स को 75GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ दूसरी कई सुविधाएं दी गई हैं। इस प्लान में OTT ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।
399 रुपए वाला जियो पोस्टपेड प्लस प्लान
जियो (Jio) के इस पोस्टपेड प्लान में 75GB हाई स्पीड डेटा मिलता है। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा भी है। एंटरटेनमेंट के लिए इस प्लान में जियो ऐप्स के साथ ही नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिज्नी+हॉटस्टार का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
दूसरी सुविधाएं
इस प्लान में 200 GB तक डेटा रोलओवर और वाई-फाई कॉलिंग मिलती है। वहीं, बेहतर एक्सपीरियंस के लिए फ्री इंटरनेशनल रोमिंग, ISD, सिम होम डिलिवरी, जियो नंबर को पोस्टपेड में बदलने की सुविधा और प्रीमियम कॉल सेंटर जैसी सर्विस मिलती है।
399 वाला प्रीपेड प्लान
रिलायंस जियो 399 रुपए में प्रीपेड प्लान भी ऑफर कर रही है। 399 रुपए के रिचार्ज में 56 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें रोज 1.5 GB डेटा मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 84 GB डेटा मिल जाता है। इसमें जियो से जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 2000 मिनट मिलते हैं। इसके अलावा, जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन और रोज 100 एमएमएस की सुविधा भी मिलती है।