
टेक डेस्क। रिलायंस जियो (Reliance Jio) देश की सबसे बड़ी टेलिकम्युनिकेशन कंपनी बन गई है। समय-समय पर इसके अफोर्डेबल प्रीपेड प्लान आते रहते हैं। रिलायंस जियो के 250 रुपए से कम वाले रिचार्ज पैक में यूजर्स को रोज 2GB डेटा तक ऑफर किया जा रहा है। वैसे कंपनी के पास रोज 1.5GB डेटा, 1GB डेटा, 3GB डेटा ऑफर करने वाले प्रीपेड प्लान मौजूद हैं। कंपनी 129 रुपए से लेकर 4,999 रुपए तक प्राइस कैटेगरी में भी प्रीपेड पैक ऑफर करती है। जानें रिलायंस जियो के 250 रुपए से कम के प्लान के बारे में।
199 रुपए वाला प्लान
रिलायंस जियो के 199 रुपए वाले रिचार्ज पैक में रोज 1.5GB डेटा मिलता है। इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन की है। इस रिचार्ज पैक में कुल 42GB डेटा का फायदा ले सकते हैं। इस प्रीपेड पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा कस्टमर को रोज 100 एसएमएस मुफ्त भेजने की सुविधा भी मिलती है। जियो के इस रिचार्ज में जियो टीवी, जियो सिनेमा सहित सभी जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलता है।
249 रुपए वाला जियो रिचार्ज पैक
जियो के 249 रुपए वाले रिचार्ज पैक में रोज 2GB डेटा मिलता है। इस पैक की वैलिडिटी 56 दिन की है। रोज मिलने वाले डेटा पैक की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। कस्टमर्स को इस रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, रोज 100 एसएमएस भी मुफ्त भेजे जा सकते हैं। इस रिचार्ज पैक में जियो टीवी और जियो सिनेमा ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिलता है।