Reliance AGM 2022: इस दीवाली तक दिल्ली-मुंबई में 5G सर्विस होगा शुरू, मिलेगी जबरदस्त इंटरनेट स्पीड

RIL AGM 2022 की बैठक में मुकेश अंबानी ने बताया कि इस दीवाली तक कुछ चुनिंदा शहरों में 5जी सर्विस स्टार्ट हो जाएगी। 2023 तक भारत के सभी हिस्सों में इसका विस्तार कर दिया जाएगा।

टेक एंड बिजनेस डेस्क. 2022 तक 5G सर्विस स्टार्ट हो जाएगी। मुकेश अंबानी ने कंपनी की 45वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में यह बात कही। उन्होंने कहा- रिलायंस जियो 2022 तक जियो 5जी सेवाएं शुरू कर देगी। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई के मेट्रो शहरों में इस सर्विस को सबसे पहले शुरू किया जाएगा। हमारा टारगेट है कि 18 महीने यानी दिसंबर 2023 तक पूरे भारत में 5जी सर्विस देने लगेंगे। इसके लिए हमारी टीम दिनरात काम कर रही है।

दिवाली तक लॉन्च होगा JIO 5G

Latest Videos

Jio 5G हर कस्टमर के लिए, हर जगह उपलब्ध होगा। यूजर सस्ती कीमत पर हाई क्वालिटी के साथ सब कुछ एक्सेस करने में सक्षम होंगे। कंपनी 5G को पूरे भारत में फैलाने के लिए स्टैंड-अलोन 5G आर्किटेक्चर का उपयोग करेगी। इसका मतलब यह है कि 5G की 4G नेटवर्क पर शून्य निर्भरता होगी। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे मेट्रो शहरों को इस दिवाली 2022 तक 5G कनेक्टिविटी मिल जाएगी। उसके बाद हर महीने कंपनी तेजी से शहरों में इसका विस्तार करेगी। दिसंबर 2023 के अंत तक पूरे भारत के लिए 5G का फाइबर कनेक्शन उपलब्ध होगा। 

700MHz स्पेक्ट्रम देगा बेस्ट नेटवर्क कवरेज

Jio ने 700Mhz 5G स्पेक्ट्रम खरीदा है और ऐसा करने वाला यह एकमात्र ऑपरेटर है। जियो का कहना है कि इससे कंपनी को घर के अंदर भी बेहतर कनेक्टिविटी हासिल करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, कंपनी ने 350Mhz और 26GHz के अधिकार भी हासिल कर लिए हैं। इंडस्ट्री में केवल जियो ही ऐसा ऑपरेटर है, जिसके पास 700MHz का स्पेक्ट्रम है। यह स्पेक्ट्रम डीप इनडोर कवरेज के लिए जाना जाता है।

यह भी पढ़ेंसिर्फ 99 रुपए में पाएं Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन, हाथ से जाने न दें डील

Share this article
click me!

Latest Videos

जब कोर्ट रूम में पहुंच गए 'बजरंगबली', देखिए क्या हुआ... #shorts #viralvideo
'सरकार को उखाड़ फेंकना है' जेल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार । Bihar । Prashant Kishor
रमेश बिधूड़ी का बयान और मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोने लगीं आतिशी #Shorts
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात
'मेरे 80 वर्षीय पिता को गालियां दीं...' बाप बदलने वाले बयान पर फूट-फूटकर रोईं CM आतिशी