सैमसंग और वनप्लस ने भारत में टीवी बनाने का किया फैसला, चीन की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी से की साझेदारी

सैमंसग और वनप्लस ने टीवी मैन्युफैक्चरिंग का ज्यादा काम भारत में ही करने का फैसला किया है। इन कंपनियों का कहना है कि इससे टीवी के प्रोडक्शन में होने वाले खर्च में कमी और सप्लाई चेन भी सही रहेगी।

Asianet News Hindi | Published : Jun 17, 2020 7:20 AM IST / Updated: Jun 17 2020, 12:53 PM IST

टेक डेस्क। सैमंसग और वनप्लस ने टीवी मैन्युफैक्चरिंग का ज्यादा काम भारत में ही करने का फैसला किया है। इन कंपनियों का कहना है कि इससे टीवी के प्रोडक्शन में होने वाले खर्च में कमी आएगी। इससे इन कंपनियों को टीवी के मुख्य कम्पोनेंट - ओपन सेल टीवी पैनल पर भारत में लगने वाली जीरो इम्पोर्ट ड्यूटी का फायदा होगा। इन कंपनियों का कहना है कि भारत में टीवी का प्रोडक्शन करने पर उन्हें सप्लाई चेन में आने वाली परेशानी का भी सामना नहीं करना पड़ेगा।

ओपन सेल पैनल पर लगी थी इम्पोर्ट ड्यूटी
भारत सरकार ने 2018 में ओपन सेल पैनल पर इम्पोर्ट ड्यूटी लगा दी थी। इस वजह से सैमसंग ने भारत में टीवी प्रोडक्शन का काम रोक दिया था। उस समय से कंपनी वियतनाम में तैयार किए गए टीवी को जीरो ड्यूटी पर इम्पोर्ट कर रही है। 2019 में भारत सरकार ने ओपन सेल पैनल पर इम्पोर्ट ड्यूटी जीरो कर दी। इसके बाद सैमसंग और वनप्लस ने भारत में टीवी बनाने का फैसला लिया।

Latest Videos

आएगा कम खर्च
केंद्र सरकार ने हाल ही में 'आत्मनिर्भर भारत' योजना की शुरुआत की है। इसक तहत सभी कंपनियों को स्थानीय स्तर पर प्रोडक्शन और सप्लाई चेन शुरू करने की सलाह दी गई है। बता दें कि सैमसंग भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला टीवी ब्रांड है। उद्योग विभाग के 3 सीनियर ऑफिशियल्स का कहना है कि हैदराबाद स्थित फैसिलिटी में सैमसंग और वनप्लस ने टीवी मैन्युफैक्चरिंग के लिए चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी स्काईवर्थ (Skyworth) के साथ साझेदारी की है। 

85-90 फीसदी टीवी का प्रोडक्शन होगा भारत में
सैमसंग का कहना है कि अब भारत में बिकने वाली कंपनी के 85 से 90 फीसदी टीवी का प्रोडक्शन भारत में ही किया जाएगा। ओपन सेल टीवी के एलसीडी पैनल का सबसे जरूरी पार्ट होता है। टीवी प्रोडक्शन की लागत का 70 फीसदी हिस्सा इसी पर खर्च होता है। सैमसंग और वनप्लस के अलावा एलजी, सोनी, शियोमी और पैनासोनिक जैसी कंपनियां भी भारत में ही टीवी बना रही हैं।  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान