बजट सेगमेंट में नए Galaxy A03 का मुकाबला Redmi और Realme से होगा। फोन के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,499 रुपए है।
टेक डेस्क. Samsung ने भारत में नया Galaxy A03 लॉन्च किया। A-सीरीज के नए स्मार्टफोन को 10,499 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ बजट सेगमेंट में रखा गया है। नया गैलेक्सी ए03 48-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा सेंसर और अपेक्षाकृत बड़े डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। बजट सेगमेंट में नए Galaxy A03 का मुकाबला Redmi और Realme से होगा।
यह भी पढ़ें:-iPhone 13 पर मिल रहा अबतक का सबसे बड़ा डिस्काउंट, ऐसे बचाएं 25 हजार रुपए
Samsung Galaxy A03 की सेल
बजट सेगमेंट में नए Samsung Galaxy A03 का मुकाबला Redmi और Realme से होगा। फोन के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपए है। 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले दूसरे वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए रखी गई है। Galaxy A03 तीन रंगों में उपलब्ध होगा: काला, लाल और नीला। फोन को रिटेल स्टोर्स, Samsung.com और अन्य ऑनलाइन पोर्टल्स के जरिए बेचा जाएगा।
Samsung Galaxy A03 की स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन में 1.6गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड वाला यूनिसोक टी606 ऑक्टा-कोर चिपसेट है। गैलेक्सी A03 में 4GB तक रैम है। फोन में 5000mAh की बैटरी है। गैलेक्सी ए03 में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। डिवाइस वायर्ड और ब्लूटूथ हेडसेट पर डॉल्बी एटमॉस को भी सपोर्ट करता है। गैलेक्सी A03 को Android 11 और One UI Core 3.1 मिलता है। गैलेक्सी A03 32GB और 64GB इंटरनल स्टोरेज और 1TB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी के साथ आता है।
यह भी पढ़ें:इंडिया में लॉन्च हुई Fire Boltt की शानदार स्मार्टवॉच, आवाज़ से होगी कंट्रोल,सिंगल चार्ज में चलेगी 20 दिन
Samsung Galaxy A03 का कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी ए03 डुअल कैमरा लेंस के साथ आता है। प्राइमरी सेंसर 48-मेगापिक्सल का लेंस है जबकि सेकेंडरी लेंस 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। कैमरे में लाइव फोकस फीचर भी है जो बोकेह इफेक्ट प्रदान करता है। Galaxy A03 में ब्यूटी मोड के साथ 5MP का फ्रंट कैमरा है। गैलेक्सी ए03 में स्वचालित रूप से वाइड-एंगल पर स्विच करके समूह सेल्फी क्लिक करने के लिए 'स्मार्ट सेल्फी एंगल' सुविधा भी है।
यह भी पढ़ें:Xiaomi के इस स्मार्टफोन की ऐसी दीवानगी की महज 1 मिनट की सेल में बिक गए 70 हजार यूनिट