Samsung ने की अपने इस Smartphone पर 5 हजार रुपए की कटौती, जाने फीचर्स और डिटेल

भारत में Samsung Galaxy A52s की कीमत 6GB/128GB वैरिएंट के लिए 30,999 रुपए और 8GB/128GB मॉडल के लिए 32,499 रुपए है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 22, 2022 5:25 AM IST

टेक डेस्क. भारत में Samsung Galaxy A52s की कीमत ऑफलाइन स्टोर्स में घटा दी गई है। भारत में सैमसंग गैलेक्सी A52s की कीमत 6GB/128GB वैरिएंट के लिए 30,999 रुपए और 8GB/128GB मॉडल के लिए 32,499 रुपए है। यानी अगर आप इसे Samsung के ऑफलाइन स्टोर से खरीदते हैं तो इसकी कीमत करीब 25,999 रुपए के आसपास पड़ेगी। यह दोनों वेरिएंट पर 5,000 रुपए का अंतर है। नई कीमत पहले से ही ऑफलाइन स्टोर्स पर लागू है। अमेज़न पर अभी भी स्मार्टफोन को उसके कीमत टैग पर लिस्ट किया गया है। स्मार्टफोन को सितंबर में स्टैंडर्ड गैलेक्सी A52 के तौर पर लॉन्च किया गया था। 

Samsung Galaxy A52S की स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy A52s में 120Hz रिफ्रेश के साथ 6.5-इंच FHD + सुपर AMOLED इन्फिनिटी-O डिस्प्ले, 2,400 X 1,080 पिक्सल रेजोल्यूशन, सेल्फी स्नैपर के लिए पंच-होल डिस्प्ले और 800nits ब्राइटनेस है। यह एंड्रॉइड 11 आधारित वनयूआई 3.1 कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। कंपनी तीन साल के ओएस अपडेट का वादा कर रही है। गैलेक्सी A52s क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर से पावर्ड है। यह 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (1TB तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन डॉल्बी एटमॉस, सैमसंग पे, वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP67 रेटिंग, सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और स्टीरियो स्पीकर से लैस है।

Samsung Galaxy A52s का कैमरा

कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy A52s में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 64MP प्राइमरी सेंसर,123-डिग्री FoV के साथ 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 5MP मैक्रो लेंस और 5MP डेप्थ सेंसर शामिल है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए सामने की तरफ 32MP का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 25W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी फीचर में 12 बैंड के साथ 5जी, 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसका वज़न 189 ग्राम है।

ये भी पढ़ें- 

Instagram पर जल्द आ रहा Paid Subscription फीचर्स, अब घर बैठे Insta Creater कमा पाएंगे पैसे

इंडिया में लॉन्च हुई आवाज से कन्ट्रोल होने वाली Garmin Venue 2 Plus स्मार्टवॉच, सुन पाएंगे ऑनलाइन म्यूजिक

Vivo Pad की स्पेसिफिकेशन हुई ऑनलाइन लीक, जल्द हो सकता है लॉन्च, पढ़ें डिटेल

Share this article
click me!