Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन आज भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और इसके फीचर्स

Published : Mar 11, 2021, 01:14 PM ISTUpdated : Mar 11, 2021, 01:16 PM IST
Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन आज भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और इसके फीचर्स

सार

सैमसंग का मिड-रेंज स्मार्टफोन Samsung Galaxy M12 आज भारत में लॉन्च कर दिया गया। इस फोन की कीमत 10,999 रुपए से शुरू होती है। सैमसंग के इस नए फीचर्स से लैस फोन की अधिकतम कीमत 15 हजार रुपए रहने की उम्मीद है।

टेक डेस्क। सैमसंग का मिड-रेंज स्मार्टफोन Samsung Galaxy M12 आज भारत में लॉन्च कर दिया गया। इस फोन की कीमत 10,999 रुपए से शुरू होती है। सैमसंग के इस नए फीचर्स से लैस फोन की अधिकतम कीमत 15 हजार रुपए रहने की उम्मीद है। यह अमेजन (Amazon) एक्सक्लूसिव डिवाइस है। पिछले कुछ दिनों से यह माइक्रोसाइट अमेजन पर लाइव है। माइक्रोसाइट के मुताबिक, गैलेक्सी M12 में 6000mAh बैटरी और 48 मेगापिक्सल क्वॉड कैमरा सेटअप जैसे फीचर दिए गए हैं। कंपनी ने इस फोन को बजट सेगमेंट में लॉन्च किया है।

शानदार फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग के इस फोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 16.55cm का इनफिनिटी-V डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में कंपनी 8nm का Exynos प्रोसेसर दे रही है। इसके अलावा, फोटोग्राफी के लिए फोन में ISOCELL प्लस टेक्नोलॉजी के साथ 48 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।

वियतनाम में पहले हो चुका है लॉन्च
सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को कुछ हफ्ते पहले वियतनाम में लॉन्च किया था। वियतनाम में लॉन्च किए गए गैलेक्सी M12 में 720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ TFT इनफिनिटी-V डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 20:9 के आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। फोन को कंपनी ने 3GB, 4GB और 6GB रैम वेरियंट में पेश किया है। 

कैमरा
32GB, 64GB और 128GB के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन वाले इस फोन के रियर में 4 कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर, एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

PREV

Recommended Stories

किचन को मॉडर्न बनाएगा ये छोटा गैजेट, कीमत 137रू से शुरू !
Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!