5 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा सैमसंग का गैलेक्सी नोट 20, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

भारत में सैमसंग के गैलेक्सी नोट 20 की लॉन्चिंग 5 अगस्त को होने जा रही है। इसके पहले ही इसकी कीमत का खुलासा हो गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 28, 2020 8:52 AM IST

टेक डेस्क। भारत में सैमसंग के गैलेक्सी नोट 20 की लॉन्चिंग 5 अगस्त को होने जा रही है। इसके पहले ही इसकी कीमत का खुलासा हो गया है। 5 अगस्त को होने वाले गैलेक्सी अनपैक्ड (Galaxy Unpacked) इवेंट में सैमसंग के 5 नए डिवाइस आ रहे हैं। इसमें Galaxy Note 20 सीरीज के स्मार्टफोन भी शामिल हैं। इन स्मार्टफोन्स की डिजाइन सामने आने के बाद इनकी कीमत भी लीक हो गई है। 

28 अगस्त से शुरू हो सकती है भारत में बिक्री
5 अगस्त को लॉन्चिंग के बाद भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 सीरीज के स्मार्टफोन की बिक्री 28 अगस्त से शुरू हो सकती है। औपचारिक रूप से इसकी कीमत का ऐलान 5 अगस्त को ही किया जाएगा, लेकिन यूरोपीय बाजारों और भारत में इसकी कीमत क्या होगी, इसके बारे में जानकारी सामने आई है। 

Latest Videos

इतनी हो सकती है गैलेक्सी नोट 20 की कीमत
लीक हुई जानकारी के मुताबिक माना जा रहा है कि यूरोप में सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 4जी के बेस वेरियंट की कीमच 999 यूरो (करीब 87,700 रुपए), गैलेक्सी नोट के 5जी मॉडल की कीमत 1099 यूरो (करीब 96,500 रुपए) और नोट 20 अल्ट्रा 5 जी की शुरुआती कीमत 1349 यूरो (करीब 1,18,500 रुपए) हो सकती है। 

क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 सीरीज में Exynos 990 या Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया जा सकता है। गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा में QHD+ डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। वहीं, गैलेक्सी नोट 20 में फुल HD+ डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। ऐसा कहा जा रहा है कि सीरीज का एक और फोन गैलेक्सी नोट 20 प्लस भी आएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev