इंतजार खत्म: Samsung Galaxy S22 series के 3 धाकड़ स्मार्टफोन लॉन्च, देखें कीमत-फीचर्स की पूरी डिटेल

Samsung का साल का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन एक शानदार डिजाइन, अपग्रेडेड इंटर्नल और बेहतर कैमरों के साथ आता है।

टेक डेस्क. नए साल के साथ नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स आते हैं, और काफी इंतजार और कई लीक्स के बाद, Samsung ने आखिरकार 2022 के लिए अपने फ्लैगशिप लाइनअप - Galaxy S22 सीरीज़ से पर्दा उठा दिया है। सैमसंग का साल का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन एक शानदार डिजाइन, अपग्रेडेड इंटर्नल और बेहतर कैमरों के साथ आता है। पिछले कुछ वर्षों की तरह, इस साल भी गैलेक्सी एस सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन शामिल हैं - गैलेक्सी एस 22, गैलेक्सी एस 22+ और गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा।

ये भी पढ़ें..8 साल बाद Chrome Logo में हुआ बड़ा बदलाव, देखें नई डिजाइन

Latest Videos

Samsung Galaxy S Series की कीमत

गैलेक्सी S22 से शुरू होकर USD 799 (लगभग 60,000 रुपए) से शुरू होता है जबकि गैलेक्सी S22 प्लस 999 USD (लगभग 75,000 रुपए) से उपलब्ध होगा। दोनों डिवाइस 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं। इन्हें 256GB स्टोरेज के साथ भी पेश किया जाएगा। गैलेक्सी S22 और गैलेक्सी S22+ चार रंगों - फैंटम व्हाइट, फैंटम ब्लैक, ग्रीन और पिंक गोल्ड में उपलब्ध होंगे। गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा की कीमत 1,199 डॉलर (करीब 90,000 रुपए) से शुरू होती है। गैलेक्सी S22 अल्ट्रा तीन रंगों में आता है - बरगंडी, फैंटम ब्लैक, फैंटम व्हाइट और ग्रीन। फोन शुरू में यूएस और अन्य चुनिंदा बाजारों में उपलब्ध होंगे। उन्हें जल्द ही स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट के साथ भारत में लॉन्च करने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें...WhatsApp पर आ रहा धांसू फीचर, कॉलिंग स्क्रीन पर दिखाई देगी मनपसंद फोटो

Samsung Galaxy S22 की फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी S22 में 6.1-इंच FHD+ डायनेमिक AMOLED 2X Infinity-O डिस्प्ले है जिसमें 120Hz वैरिएबल रिफ्रेश रेट, 240Hz का टच सैंपलिंग रेट, 2,000,000:1 कंट्रास्ट रेश्यो, 1.300 निट्स पीक ब्राइटनेस और आई कम्फर्ट शील्ड है। गैलेक्सी S22 पर 6.1-इंच AMOLED पैनल विज़न बूस्टर के साथ आता है, जो यूजर  के फ़ोन प्रकाश के चमक को ऑटोमैटिक रूप से एडजस्ट करता है। साथ ही सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए स्मार्टफोन में एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। गैलेक्सी S22 बाजार के आधार पर नए घोषित Exynos 2200 या स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट के साथ आता है। अंदर के चिपसेट को 8GB LPDDR5X रैम और 256GB तक की इंटरनल मेमोरी के साथ जोड़ा गया है। स्मार्टफोन में 25W वायर्ड चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस पॉवरशेयर के साथ 3,700mAH की बैटरी है। गैलेक्सी S22 Android 12 आधारित OneUI 4.1 आउट-ऑफ़-द-बॉक्स चलाता है।

ये भी पढ़ें- Instagram पर आ रहा धांसू फीचर्स, My Activity फीचर जुड़ेगा, दोस्त की मदद से कर पाएंगे अकॉउंट रिकवर

Samsung Galaxy S22+ की स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में थोड़ा बड़ा 6.6-इंच FHD+ डिस्प्ले और 1,750 निट्स की हाई ब्राइटनेस दी गई है। गैलेक्सी S22+ में 6.6-इंच का पैनल 120Hz के रिफ्रेश रेट, 240Hz सैंपलिंग रेट, आई कम्फर्ट शील्ड और विज़न बूस्टर के साथ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है। अपने छोटे भाई की तरह, गैलेक्सी S22+ भी Exynos 2200/ Snapdragon 8 Gen 1 SoC के बीच एक विकल्प के साथ आता है। गैलेक्सी S22+ के अंदर 4,500mAh की बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस पॉवरशेयर को सपोर्ट करती है। गैलेक्सी S22+ पर कैमरा सेटअप गैलेक्सी S22 जैसा ही है।

ये भी पढ़ें- चोरी-छिपे लॉन्च हुआ कम कीमत वाला मस्त Vivo T1 Smartphone, डिजाइन ने जीता लोगों का दिल

सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा की स्पेसिफिकेशन

पिछले साल, गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा एस पेन सपोर्ट के साथ आने वाला गैलेक्सी एस सीरीज में कंपनी का पहला स्मार्टफोन था। सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा गैलेक्सी एस सीरीज के स्मार्टफोन की तुलना में गैलेक्सी नोट स्मार्टफोन की तरह दिखता है। किनारों से भी, स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट डिवाइस जैसा दिखता है। गैलेक्सी S22 अल्ट्रा में 6.8-इंच QHD + एज डायनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz सैंपलिंग रेट है। गैलेक्सी S22 अल्ट्रा पर 6.8-इंच AMOLED पैनल भी विज़न बूस्टर, आई कम्फर्ट शील्ड और गोरिल्ला ग्लास सुरक्षा के साथ आता है। डिस्प्ले के नीचे एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर है।

ये भी पढ़ें- 

Boat इंडिया में जल्द ला रहा धांसू Eardopes, 5 मिनट की चार्ज में सुन पाएंगे 1 घंटे तक म्यूजिक

नए साल पर Telegram यूजर के लिए खुशखबरी ! लॉन्च हुए ये 3 नए फीचर आपको कहीं और नहीं मिलेंगे

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस