SBI के यूजर अब मैसेज भेजकर कर सकते हैं फास्टटैग बैलेंस चेक, जानें क्या है प्रोसेस

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने फास्टटैग बैलेंस चेक करने के लिए नया एसएमएस सर्विस शुरू किया है। अब ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज भेजकर फास्टटैग बैलेंस पता कर सकते हैं।
 

टेक डेस्क। टोल नाके पर टोल देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से लाए गए फास्टटैग सिस्टम से लोगों को काफी सहूलियत हुई है। अब आसानी से टोल पे हो जाता है और समय भी कम लगता, लेकिन कई लोग इस बात को लेकर चिंतित रहते हैं कि उनका फास्टटैग बैलेंस कहीं कम तो नहीं हो गया है। 

अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक हैं तो मैसेज भेजकर आसानी ने अपना फास्टटैग बैलेंस पता कर सकते हैं। एसबीआई ने फास्टटैग बैलेंस चेक करने के लिए नया एसएमएस सर्विस शुरू किया है। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको यह प्रोसेस अपनाना होगा। 

Latest Videos

एसएमएस से कैसे करें फास्टटैग बैलेंस चेक

इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है फास्टटैग
दरअसल, FASTag भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) का इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है। इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर यात्री के FASTag अकाउंट से टोल टैक्स ले लिया जाता है। इससे गाड़ी चलाते समय या यात्रा पर जाते समय नकदी ले जाने की जरूरत नहीं होती। आपको बस अपना FASTag रिचार्ज करना है और टोल आपके वाहन की विंडस्क्रीन पर लगे FASTag (RFID टैग) से ले लिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें- ये हैं भारत में बिक रहे सबसे अच्छे 5G मोबाइल फोन, 20-30 हजार रुपए है कीमत

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने केंद्रीय मोटर वाहन नियम (CMVR) 1989 के तहत 1 जनवरी, 2021 से FASTag को अनिवार्य कर दिया है। FASTag रिचार्ज किसी भी बैंक के माध्यम से किया जा सकता है। एसबीआई अकाउंट रखने वाले व्यक्ति को अगर फास्टटैग की जरूरत हो तो उसे बैंक के प्वाइंट ऑफ सेल टर्मिनल (PoS) पर जाकर आवेदन देना होगा। एसबीआई के फास्टटैग अकाउंट की वैलिडिटी 5 साल है।

यह भी पढ़ें- भारत में iPhone 13 की कीमत हुई कम, जानें क्या इसे खरीदना है अच्छा फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

'जला दी दुकान, खत्म हुआ व्यापार' बुजुर्ग ने बताई संभल की 1978 दंगे की आपबीती । Sambhal Mandir Murti
'बाबा साहब या BJP?' Kejriwal ने पूछा सवाल, आखिर किसके साथ हैं समर्थक #Shorts
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
क्या है Arvind Kejriwal की 'संजीवनी योजना', बुजुर्गों को क्या मिलने वाला है फायदा
Mumbai Boat Accident: हादसे में बचे लोगों ने किया चौंकाने वाला खुलासा । Ferry Capsize