शेयर चैट कोरोना के प्रति लोगों को करेगी जागरूक, फाइटिंग कोरोना नाम से चलाएगी अभियान

Published : Mar 31, 2020, 11:18 PM ISTUpdated : Apr 01, 2020, 08:52 AM IST
शेयर चैट कोरोना के प्रति लोगों को करेगी जागरूक, फाइटिंग कोरोना नाम से चलाएगी अभियान

सार

कंपनी ने मंगलवार एक बयान में को कहा कि इसके साथ ही वह 50 से ज्यादा समाचार सहयोगियों के साथ मिलकर 15 भारतीय भाषाओं में कोरोना वायरस से जुड़े समाचार भी पहुंचाएगी।


नई दिल्ली. स्वदेशी सोशल मीडिया मंच ‘शेयर चैट’ अपने मंच पर ‘फाइटिंग कोराना’ हैशटैग के माध्यम से कोरोना वायरस के प्रति जागरुकता अभियान चलाएगी।

कंपनी के पास 6 करोड़ से अधिक उपयोक्ता है

कंपनी ने मंगलवार एक बयान में को कहा कि इसके साथ ही वह 50 से ज्यादा समाचार सहयोगियों के साथ मिलकर 15 भारतीय भाषाओं में कोरोना वायरस से जुड़े समाचार भी पहुंचाएगी। कंपनी के पास देश में छह करोड़ से अधिक मासिक सक्रिय उपयोक्ता हैं।

शेयर चैट ने चैट बॉक्स की भी शुरुआत की है

कंपनी ने कहा कि उसने अफवाहों और झूठी खबरों को रोकने का प्रबंध भी अपने मंच पर किया है। इसके तहत पह तीसरे पक्षकारों खबरों का सत्यापन कराएगी और सही खबरें लोगों तक पहुंचाने के लिए उसने अपने मंच पर एक चैट बॉक्स भी शुरू किया है। वह अपने मंच पर कोरोना वायरस के लिए बरती जाने वाली सावधानियां, उससे जुड़े नवीनतम समाचार, हेल्पलाइन नंबर, भीड़ से दूर रहने और सामुदायिक दूरी बनाने के प्रति जागरुक करेगी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव)

PREV

Recommended Stories

ChatGPT या Grok के साथ कभी भूलकर भी ना शेयर न करें ये 10 सीक्रेट बातें
काम की खबरः मोबाइल चोरी हो जाए तो घबराएं नहीं, FIR नहीं-सबसे पहले करें ये काम