किस ऐप के कारण हैंग होता है आपका फोन, सेटिंग में इस तरह कर सकते हैं पता

Published : Jun 14, 2021, 03:41 PM IST
किस ऐप के कारण हैंग होता है आपका फोन,  सेटिंग में इस तरह कर सकते हैं पता

सार

ऐप को डाउनलोड करते समय उसका साइज देखकर ही डाउनलोड करें। अगर उसके बाद भी आपका फोन हैंग होता है तो आप उसे पता कर सकते हैं।

टेक डेस्क. स्मार्टफोन्स के पुराने होने के बाद उनकी स्पीड कम हो जाती है। कभी-कभी मोबाइल हैंग (Mobile Hang) होने लगता है। फोन हैंग होने का एक कारण है कारण आपके फोन में कई ऐसे ऐप (Apps) जिनके कारण स्टोरेज बढ़ जाता है। ऐप को डाउनलोड करते समय उसका साइज देखकर ही डाउनलोड करें। अगर उसके बाद भी आपका फोन हैंग होता है तो आप उसे पता कर सकते हैं की किस ऐप के कारण फोन हैंग हो रहा है। 

कैसे पता करें कौन से App ने फोन को किया स्लो?
1. फोन की सेटिंग में जाइए।
2. स्टोरेज/मेमोरी का ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. स्टोरेज लिस्ट ओपन होने पर आ देख सकते हैं कि कौन का ऐप कितना स्पेस ले रहा है। 

फोन की इंटरनल मेमोरी भी देखें 
इस लिस्ट में आपको इंटरनल मेमोरी भी दिखाई देगी
मेमोरी पर क्लिक करने के बाद Memory used by apps पर जाना होगा।
ऐसा करने के बाद लिस्ट में आपको RAM की 4 इंटरवल्स (3 घंटे, 6 घंटे, 12 घंटे और 1 दिन) में ऐप यूसेज देखने को मिलेगी।
इस तरह आपको यह पता लग जाएगा कि आपके मोबाइल को स्लो कौनसा ऐप कर रहा है।

Lite वर्जन ऐप का करें ज्यादा इस्तेमाल
मोबाइल की स्लो स्पीड से छूटकारा पाने के लिए आप अपने फोन में इस्तेमाल की जाने वाली Apps के Lite Version का यूज कर सकते हैं। इससे आपके फोन की स्पीड बढ़ जाएगी। 

PREV

Recommended Stories

Jio ने ग्राहकों को दी गुड न्यूज, डबल डेटा और कॉलिंग के लिए 75 से 1000 तक एक्स्ट्रा मिनट
OPPO Find X9 Series के बारे में जानें सबकुछ: प्रो कैमरा-AI और दमदार बैटरी वाला नया फ्लैगशिप