Moto G40 Fusion: स्मार्टफोन की कीमत बढ़ी, जानें कितने में मिलेगा 4 जीबी रैम वाला फोन

4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले फोन को 14,499 और 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वाले फोन को 16,499 रुपये में खरीद पाएंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 5, 2021 12:07 PM IST

बिजनेस डेस्क. अगर आप Moto G40 Fusion खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अधिक पैसे देने पड़ेगे। इंडिया में इस फोन की कीमत में स्मार्टफोन की कीमत में 500 रुपये बढ़ा दी गई है। मोटो जी40 फ्यूज़न फोन को भारत में अप्रैल महीने में Moto G60 स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया गया था। इस फोन में 6,000 एमएएच की बैटरी है। जब इसे लांच किया गया था तब इसकी कीमत 13,999 रुपये थी।

इसे भी पढ़ें- अब एक साथ 4 फोन में चला सकें WhatsApp, जल्द लॉन्च होने वाले हैं डिसअपियरिंग मोड समेत ये फीचर्स

लेकिन अब 500 रुपये बढ़ा दी गई है। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले फोन को 14,499 और 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वाले फोन को 16,499 रुपये में खरीद पाएंगे। डुअल-सिम मोटो जी40 फ्यूज़न स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। फोन में भी ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 6GB रैम मौजूद है। फोन की इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी है। इसे आप बढ़ा भी सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- गूगल ने साउथ की इस लैंग्वेज को बताया भारत की सबसे खराब भाषा, हंगामा होने पर मांगी माफी

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है। प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन में भी आपको 6,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर व थिंकशील्ड सिक्योरिटी पोर्टफॉलियो दिया गया है।  

Share this article
click me!