माफी मांगते हुए गूगल ने कहा- कई बार सर्च किए गए रिजल्ट ठीक नहीं होते हैं, कई बार इंटरनेट पर नतीजे सामग्री की व्याख्या के कारण दिखाई देते हैं। 

ट्रेंडिंग डेस्क. गूगल ने कन्नड़ भाषा (Kannada language) का अपमान करने पर माफी मांगी है। गूगल ने माफी मांगते हुए कहा कि गूगल में सर्च किए गए रिजल्ट में उसकी कोई राय नहीं होती है। Google ने कन्नड़ को "भारत की सबसे बदसूरत भाषा" दिखा रहा था। इसके बाद सर्च इंजन के खिलाफ कर्नाटक के लोगों आलोचना करते हुए कई टिप्पणी की। कर्नाटक के संस्कृति मंत्री अरविंद लिंबावली ने कहा था कि सरकार इस मामले को देखेगी और कार्रवाई करेगी।

Scroll to load tweet…

क्या कहा गूगल ने 
माफी मांगते हुए गूगल ने कहा- कई बार सर्च किए गए रिजल्ट ठीक नहीं होते हैं, कई बार इंटरनेट पर नतीजे सामग्री की व्याख्या के कारण दिखाई देते हैं। गलतफहमी के लिए हम क्षमा मांगते हैं, हमारा उद्देश्य किसी की भावना को ठेस पहुंचाने की नहीं था। हम अपने सर्च इंजन को और बेहतर बनाने के लिए हम एल्गोरिदम पर काम कर रहे हैं।

Scroll to load tweet…

सोशल मीडिया में किया ट्रेंड
कर्नाटक के लोगों द्वारा आक्रोशित होने पर राज्य की सरकार ने सर्च इंजन को कानूनी नोटिस जारी करने की बात कही थी। भारत में सबसे बदसूरत भाषा कन्नड़ के दिखान के बाद सोशल मीडिया पर भारी आक्रोश फैल गया। सोशल मीडिया यूजर्स ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कमेंट किया। कई राजनेताओं और मशहूर हस्तियों ने इसका विरोध किया। लोगों ने कन्नड़ भाषा को #KannadaQueeenOfAllLangages, #BoycottGoogle जैसे हैशटैग के साथ ट्रेंड कराया।

इसे भी पढ़ें- अब फ्री में नहीं मिलेगा Google Photos का अनलिमिटेड बैकअप, 3 तरीकों से बढ़ा सकते हैं स्टोरेज

पूर्व सीएम ने किए कई ट्वीट्स
पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने कहा भाषा के प्रति गूगल का रवैया गैर जिम्मेदाराना क्यों होता है। वहीं बीजेपी के पीसी मोहन ने भी गूगल की निंदा करते हुए कन्नड़ भाषा को समृद्ध विरासत, गौरवशाली इतिहास और अनूठी संस्कृति वाला बताया।