किस ऐप के कारण हैंग होता है आपका फोन, सेटिंग में इस तरह कर सकते हैं पता

ऐप को डाउनलोड करते समय उसका साइज देखकर ही डाउनलोड करें। अगर उसके बाद भी आपका फोन हैंग होता है तो आप उसे पता कर सकते हैं।

टेक डेस्क. स्मार्टफोन्स के पुराने होने के बाद उनकी स्पीड कम हो जाती है। कभी-कभी मोबाइल हैंग (Mobile Hang) होने लगता है। फोन हैंग होने का एक कारण है कारण आपके फोन में कई ऐसे ऐप (Apps) जिनके कारण स्टोरेज बढ़ जाता है। ऐप को डाउनलोड करते समय उसका साइज देखकर ही डाउनलोड करें। अगर उसके बाद भी आपका फोन हैंग होता है तो आप उसे पता कर सकते हैं की किस ऐप के कारण फोन हैंग हो रहा है। 

कैसे पता करें कौन से App ने फोन को किया स्लो?
1. फोन की सेटिंग में जाइए।
2. स्टोरेज/मेमोरी का ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. स्टोरेज लिस्ट ओपन होने पर आ देख सकते हैं कि कौन का ऐप कितना स्पेस ले रहा है। 

Latest Videos

फोन की इंटरनल मेमोरी भी देखें 
इस लिस्ट में आपको इंटरनल मेमोरी भी दिखाई देगी
मेमोरी पर क्लिक करने के बाद Memory used by apps पर जाना होगा।
ऐसा करने के बाद लिस्ट में आपको RAM की 4 इंटरवल्स (3 घंटे, 6 घंटे, 12 घंटे और 1 दिन) में ऐप यूसेज देखने को मिलेगी।
इस तरह आपको यह पता लग जाएगा कि आपके मोबाइल को स्लो कौनसा ऐप कर रहा है।

Lite वर्जन ऐप का करें ज्यादा इस्तेमाल
मोबाइल की स्लो स्पीड से छूटकारा पाने के लिए आप अपने फोन में इस्तेमाल की जाने वाली Apps के Lite Version का यूज कर सकते हैं। इससे आपके फोन की स्पीड बढ़ जाएगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
Mahakumbh 2025: लोगों को दनादन रोजगार दे रहा प्रयागराज महाकुंभ
मन मोह लेगा महाकुंभ 2025 का यह अद्भुत नजारा । Mahakumbh 2025 Night Video
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi
महाकुंभ 2025 में सरकारी योजनाओं का जमकर हो रहा प्रचार