पॉवरफुल प्रोसेसर और 4K कैमरा से लैस Sony Xperia 5 IV लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Sony Xperia 5 IV की कीमत 999 डॉलर (79,400 रुपये) है और यह ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है। फोन अक्टूबर में खरदीदने के लिए उपलब्ध होगा। फिलहाल यूएस में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। 

Anand Pandey | Published : Sep 2, 2022 8:22 AM IST

टेक डेस्क. Sony ने एक्सपीरिया 5 लाइनअप के तहत एक नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किया है। ब्रांड ने Sony Xperia 5 IV स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो कंपनी का नया कैमरा-फोकस फोन है। एक्सपीरिया सीरीज़ का एक्सपीरिया 5 IV स्पोर्ट्स 12MP ट्रिपल रियर कैमरा और यह कैमरा फीचर्स से लैस आता है। Sony Xperia 5 IV क्वालकॉम के लास्ट-जेन फ्लैगशिप प्रोसेसर है और यह 3.5 मिमी हेडफोन जैक और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट सपोर्ट के साथ आता है। आइए नए लॉन्च हुए एक्सपीरिया 5 IV पर विस्तार से एक नजर डालते हैं।

सोनी एक्सपीरिया 5 IV: कीमत 

Latest Videos

Sony Xperia 5 IV की कीमत 999 डॉलर (79,400 रुपये) है और यह ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है। फोन अक्टूबर में खरदीदने के लिए उपलब्ध होगा। फिलहाल यूएस में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। 

सोनी एक्सपीरिया 5 IV: की स्पेसिफिकेशंस 

Sony Xperia 5 IV में 6.1 इंच का HDR OLED डिस्प्ले फुल HD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। फोन गोरिल्ला ग्लास विक्टस के साथ आता है। फोन में  स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC प्रोसेसर दिया गया है जिसे 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का भी सपोर्ट है। सोनी फ्लैगशिप फोन पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आता है जिसमें 12MP का प्राइमरी कैमरा है जिसमें मोबाइल सेंसर के लिए 1/1.7 Exmor RS और f/1.7 अपर्चर है। f/2.4 के साथ 12MP 1/3.5' Exmor RS टेलीफोटो लेंस और 12MP, 1/2.5' Exmor RS वाइड-एंगल कैमरा है।

Sony Xperia 5 IV के फीचर्स 

फोन में 12MP का सेल्फी कैमरा है। कुछ प्रमुख कैमरा मोड में 4K HDR 120 fps वीडियो रिकॉर्डिंग, इंटेलिजेंट एक्टिव मोड , ZEISS T* कोटिंग, रीयल-टाइम आई AF, रीयल-टाइम ट्रैकिंग, 4K HDR वीडियो रिकॉर्डिंग, 2.5x शामिल हैं। फोन के कैमरे में ऑप्टिकल जूम और 7.5x हाइब्रिड जूम दिया गया है। Xperia 5 IV में 5,000mAh की बैटरी यूनिट से पावर मिलती है, जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो स्मार्टफोन Android 12 OS पर चलता है। फोन का वजन 172 ग्राम है और इसकी मोटाई 8.2mm है।  ब्लूटूथ 5.2, डुअल-बैंड वाई-फाई, डुअल सिम, एनएफसी, एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, वाटर रेजिस्टेंस (आईपीएक्स 5 / आईपीएक्स 8) और डस्ट प्रूफ (आईपी 6 एक्स) शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः-WhatsApp ला रहा जबरदस्त फीचर, अब ग्रुप में जुड़ने से पहले देख पाएंगे पार्टिसिपेंट का प्रोफाइल पिक्चर

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्यों CM योगी ने महाअघाड़ी गठबंधन को बताया महाअनाड़ी गठबंधन #Shorts
शिवराज सिंह को मिला अम्मा का प्यार, बीच सड़क पर दे दिया खास तोहफा #Shorts
Donald Trump Victory: अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत पर Hamas ने दिया रिएक्शन ? | US Election 2024
अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रहीं Usha Chilukuri Vance, क्या है भारत से खास रिश्ता
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने