SWOTT ने अपनी किफायती Armor 007 ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर दिया गया है। साथ ही इसकी दमदार बैटरी इसे 7 दिन तक ऑन रखती है।
टेक डेस्कः कोरोना के बाद से भारत में लोग हेल्थ कॉन्शस हो गए हैं। इस कारण स्मार्टवॉच लोगों की जिंदगी का हिस्सा बनता चला गया है। देश में कई ब्रांड ऐसी हैं, जिन्होंने कम कीमत में स्मार्टवॉच लॉन्च किया है। इसी कड़ी में SWOTT ने भी एक बेहद कम कीमत में बेहतरीन फीचर वाला स्मार्टवॉच लॉन्च किया है। भारतीय स्मार्ट-वेयरएबल ब्रांड SWOTT ने अपनी किफायती Armor 007 ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च किया है। इसमें आपको अल्ट्रा विविड और अल्ट्रा ब्राइट हाई रिजॉल्यूशन डिस्प्ले मिलता है। इसमें हेल्थ से जुड़े फीचर्स आपको कमाल के लगेंगे। इससे आपको फिट रहने में मदद भी मिलेगा।
दिन के उजाले में भी पढ़ पाएंगे नोटिफिकेशन
SWOTT Armor 007 स्मार्टवॉच में 1.69-इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 550 निट्स के साथ आता है। इससे आप अपनी घड़ी को दिन के बेहद चमकीले माहौल में भी आसानी से देख सकेंगे। इसमें बड़ा डायल दिया गया है, जो किसी इंफॉर्मेशन को बिल्कुल सामने ला देता है। इन इंफॉर्मेशन में कॉल डिटेल, वेदर रिपोर्ट, कॉन्टेक्ट्स वगैरह शामिल है।
बिना छुए कॉल रिसीव और कॉलिंग फीचर से है लैस
इस स्मार्टवॉच की खासियत है कि आप इसे बिना छुए कॉल कर सकते हैं। और अगर कोई कॉल आ जाए तो उसे पिक भी कर सकते हैं। इस फीचर को बेहतर बनाने के लिए वॉच में इन बिल्ट हाई डिफिनेशन स्पीकर और माइक्रोफोन दिए गए हैं। फोन कॉल ही नहीं बल्कि आप इससे सोशली भी काफी एक्टिव रह सकते हैं। इससे व्हाट्सएप, फेसबुक और कुछ अन्य सोशल ऐप और म्यूजिक ऐप को भी आप कंट्रोल कर सकते हैं और तुरंत एक्सेस भी कर सकते हैं।
रवींद्र जडेजा हैं ब्रांड एंबेसडर
जानकारी दें कि Swott के ब्रांड एंबेसडर क्रिकेटर रवींद्र जडेजा हैं। स्मार्ट वेयरेबल्स सेगमेंट के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में उन्होंने साझेदारी की है। इस स्मार्टवॉच में हेल्थ और फिटनेस के लिए भी काफी कुछ है। आर्मर 007 आपको दिन भर आपकी एक्टिविटी बताएगा। यह आपकी एक्टिविटी को ट्रैक करता है। साथ ही फिट रहने के जरूरी गोल को भी सेट करता है। इसके 24 स्पोर्ट्स मोड से आप फिट रहने के लिए प्रेरित हो जाएंगे।
दमदार है बैटरी बैकअप
इसके स्मार्टवॉच के जरिये रियल टाइम हार्ट रेटिंग, ब्लड ऑक्सीजन लेवल को मॉनिटर किया जा सकता है।साथ ही स्ट्रेस मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग और सेडेंटरी अलर्ट भी इसमें आपको मिल जाएगा। इससे आप पूरे दिन अपने स्वास्थ्य पर नजर रख सकेंगे। SWOTT आर्मर 007 में 300mAh की बैटरी है, जो एक बार चार्ज करने पर स्मार्टवॉच को 7 दिनों तक चलाएगी।
SWOTT आर्मर 007 ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच की कीमत Amazon.in और swottlifesty
यह भी पढ़ें- Amazon और Flipkart Sale में सस्ती दामों में मिलेंगे ये गैजेट, जानें क्या रहेगी कीमत