स्मार्ट फोन नहीं लगभग टैब, मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस के लिए बेमिसाल; जान लीजिए फीचर्स

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2020 के दौरान चाइनीज स्मार्टफोन मेकर TCL ने स्मार्टफोन मार्केट में अपने बेहतरीन डिवाइसेज के साथ एंट्री मारी है

नई दिल्ली: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2020 के दौरान चाइनीज स्मार्टफोन मेकर TCL ने स्मार्टफोन मार्केट में अपने बेहतरीन डिवाइसेज के साथ एंट्री की है। कंपनी ने अपने हैंडसेट लाइनअप में TCL 10 Pro, TCL 10 5G, TCL 10L स्मार्टफोन दिखाए हैं। साथ ही कंपनी की ओर से इसका पहला फोल्डेबल (मुड़ने वाला) स्मार्टफोन भी दिखाया गया है। इससे पहले कंपनी की ओर से ट्रिपल फोल्ड (तीन बार मुड़ने) वाला एक स्मार्टफोन भी शेयर किया गया था।

CNET की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि फोल्डेबल डिवाइस 7.2 इंच के प्लास्टिक डिस्प्ले के साथ आएगा। साथ ही डिवाइस में प्लास्टिक बैजल्स भी दिए गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फोन को फोल्ड के किसी भी स्टेज पर इस्तेमाल किया जा सकता है। जबकि बाकी फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को इस्तेमाल करने के लिए उनका फोल्ड पूरी तरह ओपन या क्लोज करना पड़ता है। इस डिवाइस को दोनों ही ओरियंटेशंस में नैचरल तरीके से इस्तेमाल किया जा सकेगा। इतना ही नहीं, इस डिवाइस को लैपटॉप की तरह आधा ओपन करके, बाकी आधे डिस्प्ले को कीपैड की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा। कंपनी ने डिवाइस के कुछ स्पेसिफिकेशंस भी शेयर किए हैं।

Latest Videos

रियर में मिलेंगे चार कैमरा

TCL के फोल्डेबल स्मार्टफोन में रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस ऐंड्रॉयड बेस्ड स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी का सपॉर्ट भी  मिलेगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो स्मार्टफोन में एक प्राइमरी, सुपर वाइड-ऐंगल, मैक्रो-लेंस और एक ग्लो-लाइट सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी मिलने के चलते TCL इसमें स्नैपड्रैगन 765 या स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर है। कंपनी का कहना है कि नया फोल्डेबल स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च Motorola Razr के मुकाबले कम कीमत पर लॉन्च किया जाएगा।

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC