बेटे ने चुकाया पिता का 40 लाख का कर्ज, Youtube को न समझें सिर्फ टाइमपास

ब्रिटेन के अर्जुन योगान ने नौकरी छोड़कर अपना फुल टाइम यूट्यूब वीडियोज बनाने में लगाया। शुरुआत में छोटी-छोटी कमाई हुई लेकिन बाद में उन्होंने यूट्यूब से इतने पैसे कमाए कि मां-बाप का 40 लाख का कर्ज चुका दिया। आज वे पेंटहाउस में रहते हैं और उनके पास एक बीएमडब्ल्यू कार है।
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 18, 2022 8:25 AM IST

टेक डेस्क : कोई भी वीडियो देखना हो तो आपके दिमाग में सबसे पहला ऑप्शन YouTube का आता है। यह वीडियो देखने का फेमस प्लेटफॉर्म है। यहां आप सिर्फ वीडियो देख ही नहीं सकते बल्कि चाहें तो वीडियो बनाकर लाखों कमा भी सकते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में एक शख्स ने यूट्यूब वीडियो से इतनी कमाई कर ली कि चुटकियों में 40 लाख रुपए का कर्ज चुका दिया। ब्रिटेन (Britain) के रहने वाले अर्जुन योगान ने मीडिया को बताया कि उनकी मां की तबीयत खराब रहती है, इस वजह से उनके पिता जॉब नहीं कर पा रहे थे। उनकी कंपनी दिवालिया हो गई, इस वजह से उनके ऊपर 40 लाख कर्ज हो गया था। अर्जुन ने नौकरी कर इसे खत्म करने की सोची लेकिन यह नाकाफी था। इसके बाद उन्होंने एनिमेशन की शौक को अपनी कमाई का जरिया बनाया और वीडियोज बनाकर यूट्यूब पर शेयर करने लगे।

यूट्यूब से कमाई, चुकाया 40 लाख का कर्ज
शुरुआत में अर्जुन की थोड़ी-थोड़ी कमाई हुई लेकिन जब सैलरी के बराबर पैसे आने लगे तो उसने पूरा टाइम वीडियोज बनाने में लगाया और मां-बाप का कर्ज चुका दिया। इस समय अर्जुन का लंदन में खुद का एक पेंटहाउस है और वे BMW कार से चलते हैं। अब आपके मन में यह सवाल होगा कि क्या यूट्यूब से कमाई करना इतना आसान है? क्या यूट्यूब वीडियो से पैसे आसानी से कमाए जा सकते हैं? खुद ही जान लीजिए..

यूट्यूब ऐड्स
यूट्यूब वीडियो से कमाई का सबसे बड़ा जरिया है ऐड्स (Youtube Ads)..इसकी मदद से कमाई का एक बड़ा हिस्सा आता है। वीडियो के बीच में जो ऐड दिखते हैं, उससे क्रिएटर और कंपनी दोनों की कमाई होती है। कुछ शर्तों को पूरा करने के बाद मॉनिटाइजेशन शुरू हो जाता है। जब आपका अमाउंट एक लिमिट तक पहुंचता है, तब आपके बैंक अकाउंट में पैसे आने लगते हैं।

यूट्यूब शॉर्ट्स
यूट्यूब शॉर्ट्स (YouTube Shorts) का इन दिनों ट्रेंड्स है। कंपनी ने इस साल इसको लेकर कई तरह के बोनस प्रोग्राम का भी ऐलान किया। इन फंड्स को चैनल के कंटेंट और व्यूज के अनुसार, पैसे दिए जाएंगे। कंपनी के शर्तों के हिसाब से यूजर्स की कमाई 10 हजार डॉलर तक हो सकती है।

कमाई के दूसरे ऑप्शन
इन ऑप्शन के अलावा यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन और चैनल मेंबरशिप की मदद से भी कमाई हो सकती है। सब्सक्रिप्शन से जो भी हिस्सा मिलता है, उसका ज्यादा फायदा पार्टनर्स को होता है। वहीं, मेंबरशिप के माध्यम से क्रिएटर्स हर महीने के आधार पर एक्सक्लूसिव कंटेंट ऑफर करते हैं।

इसे भी पढ़ें
पुराने मोबाइल फोन से इस तरह बनाएं CCTV कैमरा, घर की सिक्योरिटी में आएगा काम

Year Ender 2022 : इस साल इतना बदल गया आपका Facebook, रोल आउट हुए ये फीचर्स

Share this article
click me!