सार
आजकल फोन एडवांस होते जा रहे हैं। एडवांस कैमरा, रैम और नई-नई डिजाइन के साथ मार्केट में नए-नए फोन लॉन्च हो रहे हैं। ऐसे में पुराने फोन की सेटिंग में कुछ बदलाव के साथ उसे CCTV कैमरे की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
टेक डेस्क : आजकल स्मार्टफोन (Smartphone) का जमाना है। हर दिन नए-नए फीचर्स के साथ मोबाइल फोन (Mobile) लॉन्च हो रहे हैं। ऐसे में लोग नए फोन की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। अगर आप भी नया फोन खरीदने जा रहे हैं तो पुराने फोन को बेचने या रखने की बजाय उसका इस्तेमाल घर की सुरक्षा में कर सकते हैं। हैरान होने वाली बात नहीं है। यह बिल्कुल सच है। पुराने फोन से आप नए तरीके से इस्तेमाल कर CCTV कैमरे की तरह यूज कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस थोड़ा का काम करना होगा। आइए जानते हैं..
CCTV बनाने इन चीजों की जरूरत
इंटरनेट
चार्जिंग केबल
पुराने फोन को इस तरह बनाएं CCTV
- सबसे पहले पुराने एंड्राइड फोन में एक एप IP Webcam app इंस्टॉल करें.
- ऐप ओपन करें और Start Server ऑप्शन को दबाएं.
- अब आगे बढ़ने के लिए Allow ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आपके मोबाइल का कैमरा ओपन हो जाएगा.
- अब ऐप में नीचे की तरफ एक IP Address दिखाई देगा, इसे नोट कर लें.
- अब इस आई एड्रेस को अपने मोबाइल फोन के ब्राउज़र या लैपटॉप के ब्राउजर में लिंक एड्रेस बार में टाइप करें.
- अब आपके डेस्कटॉप या मोबाइल पर IP Webcam वेबसाइट ओपन हो जाएगी.
- यहां आप रियल और लाइव वीडियो देख सकते हैं.
- इस Webcam से आप किसी भी जगह और कहीं से वीडियो फुटेज देख सकते हैं.
- इसे सीसीटीवी कैमरे की तरह इस्तेमाल करें.
Audio-Video के लिए मिलेंगे दो ऑप्शन
अब आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें Video Rendering और Audio Player होगा। अगर आप रिकॉर्ड होने वाले वीडियो को देखना चाहते हैं तो Video Rendering को सेलेक्ट करना पड़ेगा। इसके अलावा अगर आप वीडियो के साथ ऑडियो भी चाहते हैं तो Audio Player के साथ दिए गए फ्लैश ऑप्शन पर क्लिक कर दें। इस तरह आप वीडियो के साथ-साथ ऑडियो भी सुन सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
Year Ender 2022 : इस साल इतना बदल गया आपका Facebook, रोल आउट हुए ये फीचर्स
Year Ender 2022 : इस साल सबसे ज्यादा पॉपुलर रहे ये Video Games, देखें लिस्ट