रेडमी ने भारत में नोट 15 5G और पैड 2 प्रो लॉन्च किए। नोट 15 में 108MP कैमरा व 5,520 mAh बैटरी है। पैड 2 प्रो में 12,000 mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन 7s जेन 4 चिपसेट है। इनकी शुरुआती कीमत क्रमशः ₹22,999 और ₹24,999 है।

नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रेडमी ने अपना रेडमी नोट 15 5G (Redmi Note 15 5G) और रेडमी पैड 2 प्रो (Redmi Pad 2 Pro) भारत में लॉन्च कर दिया है। रेडमी नोट 15 5G स्मार्टफोन 5,520 mAh की बैटरी और 108-मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ भारतीय बाजार में आया है। वहीं, रेडमी पैड 2 प्रो 5G में 12,000 mAh की दमदार बैटरी और स्नैपड्रैगन 7s जेन 4 SoC दिया गया है। आइए, दोनों डिवाइसों की खासियतें और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

रेडमी नोट 15 5G की खासियतें

रेडमी नोट 15 5G स्मार्टफोन एक गोल कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है। सिर्फ 7.35mm पतले इस फोन को सुरक्षा के लिए IP66 रेटिंग मिली है। इसमें 3,200 निट्स और 120 हर्ट्ज वाली 6.77 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 चिपसेट, UFS 2.2 स्टोरेज, 108-मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा, 30 फ्रेम प्रति सेकंड पर 4K रिकॉर्डिंग, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20-मेगापिक्सल का सेंसर, 5,520 mAh की बैटरी और 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग जैसे खास फीचर्स हैं। रेडमी नोट 15 5G की बिक्री 9 जनवरी से शुरू होगी। रेडमी नोट 15 के 8 जीबी/128 जीबी वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये और 8 जीबी/256 जीबी बेस मॉडल की कीमत 24,999 रुपये है। शाओमी ने यह भी बताया कि 3,000 रुपये का बैंक ऑफर भी मिलेगा।

रेडमी पैड 2 प्रो की खासियतें और कीमत

रेडमी पैड 2 प्रो का वजन 610 ग्राम और मोटाई 7.5mm है और यह चौकोर डिजाइन में आता है। इसमें 12,000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इस बैटरी के साथ रेडमी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग दे रहा है। रेडमी पैड 2 प्रो में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 12.1 QHD+ डिस्प्ले, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट और क्वाड-स्पीकर सिस्टम भी है। यह पैड स्नैपड्रैगन 7s जेन 4 SoC 5G सपोर्ट के साथ तैयार किया गया है। रेडमी पैड 2 प्रो के वाई-फाई सपोर्ट वाले 8 जीबी + 128 जीबी बेस वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है, जबकि इन्हीं फीचर्स वाले 5G कनेक्टिविटी पैड की कीमत 27,999 रुपये है। 5G नेटवर्क सपोर्ट वाले 8 जीबी + 256 जीबी टॉप मॉडल की कीमत 29,999 रुपये होगी। रेडमी पैड 2 प्रो 12 जनवरी से भारत में उपलब्ध होगा। रेडमी ने 2,000 रुपये के बैंक ऑफर की भी घोषणा की है।