जानें कैसे पाएं VVIP मोबाइल नंबर : बेहद आसान है तरीका, करना होगा ये काम

वीआईपी मोबाइल हर कोई पाना चाहता है। इसमें एक ही अंक कई बार रिपीट होता है। ये नंबर देखते ही याद हो जाते हैं। जैसे- 11111, 22222. इस तरह के नंबर आसानी से नहीं पाए जा सकते हैं। लेकिन इन्हें पाना इतना कठिन भी नहीं। 
 

टेक डेस्क : आपने कई बार देखा होगा कि लोग मोबाइल शॉप पर जाकर नया सिम (SIM) खरीदने के दौरान स्पेशल नंबर की मांग करते हैं। कुछ लोग इसे VIP नंबर (VIP Mobile Number) भी कहते हैं। आपने भी कभी न कभी लग्जरी नंबर पाने के लिए ट्राई जरूर किया होगा। सड़क किनारे लगे बैनर्स में भी यूनिक नंबर की एड देखे होंगे। ये मोबाइल नंबर बाकी नंबर से अलग होते हैं। ये इतने आसान होते हैं कि देखते ही याद हो जाते हैं। इसमें एक ही अंक कई बार रिपीट होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वीआईपी नंबर कैसे पा सकते हैं? अगर नहीं, तो यहां जानें...

BSNL का VIP मोबाइल नंबर
हर टेलीकम्युनिकेशन कंपनी वीआईपी नंबर नहीं देती है, लेकिन कुछ कंपनियां इसकी सुविधा उपलब्ध कराती हैं। अगर BSNL का वीआईपी नंबर चाहते हैं तो आपको बता दें कि कंपनी वीआईपी नंबर की निलामी करती है। इसके लिए निलामी में शामिल होना पड़ता है। बीएसएनएल की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी ज्यादा जानकारी पा सकते हैं।

Latest Videos

VI का स्पेशल नंबर
Vodafone-idea यानी VI ने कुछ समय पहले अपने कस्टमर के लिए फैंसी, कस्टमाइज, वीआईपी नंबर की डोरस्टेप डिलीवरी स्टार्ट की थी। इसका मतलब कस्टमर अपनी डेट ऑफ बर्थ के हिसाब से स्पेशल नंबर सेलेक्ट कर सकते थे। पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों ही कस्टमर के लिए यह सुविधा है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आप वोडाफोन के रिटेल आउटलेट पर जाकर संपर्क कर सकते हैं।

Airtel का VIP नंबर
एयरटेल का वीआईपी नंबर चाहते हैं तो सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट airtel.in/myplan-infinity/submit-form पर जाएं। यहां न्यू कनेक्शन पर क्लिक करें और पूछी गई जानकारी भरें। अगर आपकी केवाईसी सही पाई जाती है तो आपको वीआईपी नंबर मिल जाएगा। एयरटेल थैंक्स एप पर होने वाले ऑक्शन में शामिल होकर आप वीआईपी नंबर पा सकते हैं।

Jio का यूनिक नंबर
जियो का यूनिक नंबर चाहिए तो तरीका बेहद आसान है। सबसे पहले एक पोस्टपेड सिम ले लीजिए। तीन महीने बाद इसे प्रीपेड में बदल लीजिए। इसके बाद जियो का पोस्टपेड सर्विस अपने कस्टमर को फेवरेट नंबर चुनने का विकल्प देता है। इससे मनचाहा नंबर पा सकते हैं।

यहां मिलेगा स्पेशल नंबर
अब अगर इसके अलावा कहीं और से आप वीआईपी नंबर चाहते हैं तो अमीना बाजार वेबसाइट पर यह सुविधा उपलब्ध है। वेबसाइट पर अलग-अलग कैटेगरी में मनमुताबिक नंबर चुन सकते हैं। इस वेबसाइट पर दो तरह के नंबर मिलेंगे। पहला आरटीपी और दूसरा नॉन आरटीपी। आप आरटीपी नंबर को पोर्ट कर सकते हैं। जबकि नॉन आरटीपी नंबर पोर्ट नहीं होंगे।

सबसे सेफ तरीका
अगर आप वीआईपी नंबर के लिए सेफ तरीका अपनाना चाहते हैं तो ऑपरेटर के रिटेल आउटलेट पर जाकर नंबर खरीद सकते हैं। किसी भी वेबसाइट पर नंबर खरीदने से पहले उसकी अच्छी तरह से जांच-पड़ताल कर लें। वरना बाद में किसी तरह की परेशानी खड़ी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें
पॉकेट फ्रेंडली हैं ये स्मार्टवॉच : 2022 में सबसे ज्यादा खरीदे गए, एक से बढ़कर एक ब्रांड

क्या खो गया है आपका फोन : इस तरकीब से वापस पाएं, जानें खास टिप्स

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका