सार

कई बार फोन खोने या चोरी हो जाने के बाद उसे वापस पाने की लाख कोशिश करते हैं लेकिन उसका वापस मिलना आसान नहीं होता है। लेकिन आप चाहें तो कुछ ट्रिक्स की मदद से बड़ी ही आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि आखिर आपका फोन कहां है?  
 

टेक डेस्क : क्या आपका भी फोन खो गया है या फिर किसी ने चुरा लिया है? ऐसा कई बार होता है, जब फोन गायब हो जाता है। ऐसे में हमारा दिमाग काम करना बंद कर देता है कि आखिर करें तो क्या करें? चूंकि फोन में काफी कुछ पर्सनल होता है, इसलिए उसे वापस पाने की बेचैनी भी होती है। वैसे गुम हुआ या चोरी हुआ फोन वापस पाना इतना आसान भी नहीं होता है लेकिन आज हम आपको ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिससे आप यह पता लगा सकेंगे कि आपका फोन आखिर कहां है। आइए जानते हैं कास टिप्स..

IMEI नंबर पास है तो आसान होगा काम
हर फोन में IMEI नंबर होता है। इसकी मदद से आप अपना गुम हुआ फोन वापस पा सकते हैं। फोन बॉक्स पर IMEI नंबर लिखा होता है। आप चाहें कंपनी का यूनिक कोड फोन में डालकर IMEI नंबर हासिल कर सकते हैं। हर कंपनी का अलग-अलग यूनिक कोड होता है।

ट्रैकर डिवाइस से पाएं खोया फोन
मोबाइल खोने पर मोबाइल ट्रैकर डिवाइस की मदद भी आप ले सकते हैं। किसी भी मोबाइल ट्रैकर एप में जाकर आप खोए हुए फोन की IMEI नंबर डाल दें और उसकी लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि अगर फोन स्विच ऑफ रहा तो कैसे पता लगा पाएंगे। चिंता की बात नहीं क्योंकि अगर फोन बंद भी रहा तो इस नंबर से आप फोन की लोकेशन ट्रैक कर पाएंगे।

सर्विलांस सिस्टम 
जब आपको अपने फोन के लोकेशन की जानकारी मिल जाए तो आप इसे पुलिस को देकर मदद मांग सकते हैं। पुलिस सर्विलांस सिस्टम की मदद से आपके फोन की लोकेशन तक पहुंच सकती है और चोर को पकड़ने में कामयाब भी हो सकती है।

कहां मिलेगा फोन ट्रैकर
गूगल (Google) प्ले स्टोर में जाकर आप फोन ट्रैकर एप डाउनलोड कर सकते हैं। जैसे ही इसमें IMEI नंबर डालेंगे, वैसे ही आपको फोन के लोकेशन की एक मैसेज मिल जाएगी। इसके बाद आप अपना फोन पा सकते हैं।

इस तरह ट्रेस करें मोबाइल की लोकेशन
अब अगर आपके पास मोबाइल ट्रैकर या एप नहीं है तो आप Apple और Android में इन-बिल्ट Find My सर्विस के जरिए अपने मोबाइल फोन को ट्रैक कर सकते हैं। ऐसे फोन जो आपके अकाउंट से एड हैं, उन्हें ये ट्रैक कर सकते हैं। यह सर्विस पूरी तरह फ्री है। इसके लिए किसी तरह का चार्ज नहीं देना पड़ता है।

इसे भी पढ़ें
भूलकर भी न करें ये काम वरना बैन हो जाएगा आपका भी WhatsApp अकाउंट

महंगा होगा मोबाइल रिचार्ज : Jio-Airtel यूजर्स को लग सकता है झटका, नए साल में इतने बढ़ जाएंगे दाम