स्टेप बाय स्टेप जानें कैसे Digilocker में सेव कर सकते हैं अपने डॉक्यूमेंट्स

डिजिलॉकर ऐप की मदद से आप अपने महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स डिजिटली सेव कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप चाहें तो डॉक्यूमेंट्स की फिजिकल कॉपी भी डिजिलॉकर में सेव रख सकते हैं। इसके बाद जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2023 7:17 AM IST / Updated: Jan 16 2023, 12:48 PM IST

टेक डेस्क : डिजिलॉकर (Digilocker) भारत सरकार की तरफ से शुरू की गई एक ऐसी डिजिटल तिजोरी है, जिसमें आप अपने सभी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स डिजिटल तरीके से सुरक्षित रख सकते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करीब 14 करोड़ यूजर्स वर्तमान में इस ऐप का इस्तेमाल अपने डॉक्यूमेंट्स को सिक्योर करने में कर रहे हैं। इसके लिए किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना होता है। अगर आप भी इस डिजिटल तिजोरी का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आइए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस..

डिजिलॉकर में बनाएं अकाउंट
डिजिलॉकर का यूज करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना होगा। सबसे पहले डिजिलॉकर की वेबसाइट पर जाकर और 'साइन अप' बटन पर क्लिक करें। यहां आपका मोबाइल नंबर देने को कहा जाएगा। जिससे आपका वैरिफिकेशन होगा। एक बार मोबाइल नंबर डाल देने पर आपको एक पासवर्ड सेट करने को कहा जाएगा। जिसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा।

Latest Videos

डिजिलॉकर इस्तेमाल के लिए आधार नंबर चाहिए
अब डिजिलॉकर का इस्तेमाल करने के लिए अगले स्टेप में आपको आधार नंबर (Aadhaar Card) लिंक करना होगा। यह आधार मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए। लॉग-इन करते समय जैसे ही आधार नंबर एंटर करते हैं, इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। इस OTP को एंटर करते ही लॉग-इन की प्रॉसेस पूरी हो जाएगी।

डिजिलॉकर में इस तरह अपलोड करें अपना डॉक्यूमेंट्स
डिजिलॉकर ऐप के जरिए आप अपना आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस , पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड समेत सभी डॉक्यूमेंट्स डिजिटली सेव करके रख सकते हैं। इसके लिए आपको 'अपलोड' ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और जो भी डॉक्यूमेंट आपको अपलोड करना है, उसे सेलेक्ट करें। आप अपने स्मार्टफोन से दस्तावेज की फोटो लेकर उसकी स्कैन कॉपी भी अपलोड कर सकते हैं। एक बार डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद उसकी डिजिटल कॉपी देख और डाउनलोड कर सकेंगे।

अन्य डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड कर सकते हैं
इसी प्रॉसेस से आप आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड के अलावा अपनी डिजिटल तिजोरी में अन्य डॉक्यूमेंट्स जैसे बर्थ सर्टिफिकेट, मार्कशीट और पासपोर्ट भी रख सकते हैं। 

शेयर कर सकते हैं डॉक्यूमेंट्स
डिजिलॉकर की सबसे खास बात यह है कि आप इसमें अपलोड डॉक्यूमेंट्स को सरकारी एजेंसियों और अन्य संगठनों के साथ शेयर कर सकते हैं। इसके लिए आपको 'शेयर' बटन पर क्लिक करना होगा और उस डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करना होगा, जिसे आप शेयर करना चाहते हैं। इसके बाद जिस ईमेल या मोबाइल नंबर पर इसे भेजना है, उसे फिल करें। जिसके बाद इसकी एक लिंक भेजने वाले को मिल जाएगी, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें
Google Pay पर पेमेंट फेल लेकिन नहीं मिला रिफंड तो काम आएगा ये टिप्स

'वरदान' से कम नहीं iPhone के ये सीक्रेट फीचर्स, खुद ही आजमाकर देख लीजिए

Share this article
click me!

Latest Videos

Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
ऐसा क्या बोल गए अमित शाह जो भड़क उठा बांग्लादेश, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar