कबाड़ बने मोबाइल या लैपटॉप.. इससे पहले ही यहां बेच दें, मिलेंगे अच्छे दाम

Published : Dec 28, 2022, 04:35 PM IST
कबाड़ बने मोबाइल या लैपटॉप.. इससे पहले ही यहां बेच दें, मिलेंगे अच्छे दाम

सार

स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान तेजी से अपडेट हो रहा है। ऐसे में पुराने प्रोडक्ट्स का यूज बंद करने की बजाय उन्हें बेचकर अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं। अगर आपके घर में भी कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर धूल पड़ रही है तो ऑनलाइन बेच सकते हैं।

टेक न्यूज : अगर आपका फोन (Phone), लैपटॉप (Laptop) या कंप्यूटर (Computer) पुराना हो गया है तो उसे घर में रखे-रखे कबाड़ न बनने दें। मार्केट में तेजी से अपडेट वर्जन के गैजेट्स आ रहे हैं। इस वजह से पुराने गैजेट्स की कीमतें कम हो रही हैं। ऐसे में अगर कोई गैजेट पुराना हो गया है तो उसे रखने की बजाय बेच दें। लेकिन सबसे बड़ा सवाल की आखिर पुराने हो चुके गैजेट्स को कहां बेचें? क्योंकि मार्केट में बेचने गए तो उसकी कीमत उतनी नहीं मिलेगी, जितने की उम्मीद है। ऐसे में अगर आप पुराने गैजेट्स (Gadgets) बेचना चाह रहे हैं तो आप घर बैठे उसकी अच्छी कीमत पा सकते हैं। बस आपको अपने गैजेट्स को यहां बेचना होगा..

1. Cashify यह एक ऐसी वेबसाइट है, जहां आप पुराना स्मार्टफोन, टैबलेट, टीवी, कैमरा, स्मार्टवॉच या कोई भी गैजेट्स आसानी से बेच सकते हैं। यहां आपको अच्छी खासी कीमत मिल जाएगी। इस वेबसाइट का ऐप भी उपलब्ध है, इसलिए आप घर बैठे ही अपना इलेक्ट्रॉनिक कूड़ा बेच सकते हैं।

2. अगर पुराने गैजेट्स बेचना है तो getinstacash के माध्यम से भी घर बैठे-बैठे ही बेच सकते हैं। जिन पुरानी डिवाइस को आप कूड़ा समझ रहे हैं, उनसे आपको अच्छे पैसे मिल सकते हैं। इसकी बुकिंग के बाद कंपनी के कर्मचारी घर आकर सामान ले जाएंगे और वहीं पैसे भी दे देंगे।

3. स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स आप 2gud पर भी बेच सकते हैं। 2gud फ्लिपकार्ट की ऑनरशिप वाली वेबसाइट है, यहां गैजेट्स खरीदा भी जा सकता है और बेचा भी जा सकता है।

4. Karma Recycling भी सबसे पॉपुलर रिसाइक्लिंग साइट में से एक है। यहां भी किसी तरह का डिफेक्टिव इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स या पुराने गैजेट्स बेचे जा सकते हैं। इसकी कीमत भी अच्छी-खासी मिलती है।

इसे भी पढ़ें
सिर्फ 1 रुपए खर्च कर हर महीने कमाएं लाखों, ऐसे बुलंदियों तक पहुंचेगा आपका Startup

फुल ब्राइटनेस खतरनाक ! फट सकती है आपके फोन की बैटरी, जानें टेक एक्सपर्ट की राय

PREV

Recommended Stories

Jio ने ग्राहकों को दी गुड न्यूज, डबल डेटा और कॉलिंग के लिए 75 से 1000 तक एक्स्ट्रा मिनट
OPPO Find X9 Series के बारे में जानें सबकुछ: प्रो कैमरा-AI और दमदार बैटरी वाला नया फ्लैगशिप