सिर्फ 1 रुपए खर्च कर हर महीने कमाएं लाखों, ऐसे बुलंदियों तक पहुंचेगा आपका Startup

Published : Dec 28, 2022, 10:00 AM IST
सिर्फ 1 रुपए खर्च कर हर महीने कमाएं लाखों, ऐसे बुलंदियों तक पहुंचेगा आपका Startup

सार

स्टार्टअप का प्लान कर रहे हैं तो आपको किसी टीम या बजट की जरूरत नहीं है। आप एक रुपए खर्च कर कुछ वेबसाइट और फ्री टूल्स की मदद से अपना स्टार्टअप तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन और लैपटॉप या डेस्कटॉप होना चाहिए।

टेक न्यूज : स्टार्टअप (Startup) आज हर यंगस्टर्स का सपना है। इसकी शुरुआत कहां से की जाए, कब की जाए, किसके साथ करें? ऐसे कई सवाल मन में होते हैं। कुछ लोग स्टार्टअप की शुरुआत से पहले टीम बनाते हैं और फिर पैसे जुटाकर इस काम में लगते हैं लेकिन कई बार पैसे की कमी से स्टार्टअप प्लान ही नहीं हो पाता है। अगर आप बिना किसी टीम और बिना पैसे के स्टार्टअप की शुरुआत करना चाहते हैं तो यह न्यूज आपके लिए ही है। आपके पास सिर्फ इंटरनेट कनेक्शन और लैपटॉप या डेस्कटॉप होना चाहिए। इसके बाद सिर्फ एक रुपए खर्च कर आप अपना स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं। इंटरनेट पर कई ऐसे वेबसाइट और टूल्स उपलब्ध हैं, जिनकी मदद से आप मुफ्त में स्टार्टअप की शुरुआत कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे...

इस वेबसाइट से फ्री में डेवलप करें एप
अगर आप ऑनलाइन स्टार्टअप की शुरुआत करने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको एक सॉफ्टवेयर या एप की आवश्यकता पड़ती है। आप Figma.com वेबसाइट पर जाकर फ्री में बिना कोडिंग करे आसानी से वायरफ्रेम डेवलप कर सकते हैं। इसके बाद इस सॉफ्टवेयर बनाने में Bubble.io फ्री टूल आपकी मदद करेगा। यहां भी आपको कोडिंग की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यहां आप अपने अनुसार टेंपलेट्स सेलेक्ट कर सकते हैं। इस तरह आपका एप्लीकेशन बना सकते हैं।

कहां से मिलेगा डेटा
अब सॉफ्टवेयर या एप तो बन गया लेकिन लोगों तक इसकी जानकारी कैसे पहुंचे? ये भी बड़ा सवाल है। इसके लिए डेटा की जरूरत पड़ती है। अब फ्रेंड्स या रिलेटिव्स की हेल्प लेते हैं तो यह कुछ ही लोगों तक पहुंच पाएगा। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचाने गूगल क्रोम एक्सटेंशन डाउनलोड करें। इसके बाद Email finder- leadleaper इस एक्सटेंशन पर ढेर सारे ईमेल आईडी मिल जाएंगे। जिन्हें आप अपनी वेबसाइट या एप की जानकारी मेल के जरिए दे सकते हैं।

ईमेल-वेबसाइट कैसे बनाएं
अब सभी को ईमेल भेजने के लिए एक ऑफिशियल वेबसाइट और ईमेल की जरूरत है। यह आपको Notion.so फ्री टूल की मदद से मिल जाएगा। यहां आप अपनी मुताबिक कोई भी वेबसाइट बनाने के बाद होस्टिंग कर सकते हैं। ऑफिशियल ईमेल बनाने के लिए आपको पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे। इसका मतलब सिर्फ एक रुपए में आपके स्टार्टअप की शुरुआत हो गई है। इससे हर महीने आप लाखों रुपए कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें
फुल ब्राइटनेस खतरनाक ! फट सकती है आपके फोन की बैटरी, जानें टेक एक्सपर्ट की राय

अब भूल जाइए ठंड ! इलेक्ट्रिक हीटेड मोजे से शॉल तक.. ये गैजेट्स आपको रखेंगे गर्म


 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स