Year Ender 2022 : इस साल इतना बदल गया आपका Facebook, रोल आउट हुए ये फीचर्स

साल 2022 जाने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं। नए साल में सोशल मीडिया पर कई शानदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। यह साल भी फीचर्स के मामले में कमाल रहा। फेसबुक ने अपने यूजर्स को ढेर सारे ऑप्शन दिए। साल के अंत में शानदार फीचर्स रोल आउट हुए।

Asianet News Hindi | Published : Dec 17, 2022 1:21 PM IST

टेक न्यूज : आज के जमाने में हर कोई सोशल मीडिया (Social media) का इस्तेमाल कर रहा है। सोशल प्लेटफॉर्म्स में फेसबुक (Facebook) लोगों की ज्यादा पसंद है। फेसबुक (Meta) ने मैसेज सेंड करने का एक नया तरीका निकाला है। दुनिया में करोड़ों यूजर्स इस माध्यम पर खुद से जुड़ी जानकारियां (Information) शेयर करने इसका यूज करते हैं। अपने यूजर्स को शानदार एक्सपीयरेंस देने के लिए फेसबुक समय-समय पर नए-नए फीचर्स एड करता है। इस साल के आखिर में फेसबुक ने कई नए फीचर्स को अपडेट किया है। जानें साल 2022 में कितना बदला आपका फेसबुक, कौन-कौन से नए फीचर्स रोल आउट हुए...
 
एक अकाउंट से 5 प्रोफाइल 
फेसबुक ने इस फीचर को साल 2022 में ही लॉन्च किया था. इस फीचर की हेल्प से आप अपने एक ही Account से पांच अलग-अलग प्रोफाइल (Profile) बना सकते हैं. एक्स्ट्रा प्रोफाइल बनाने में आपको अपना Real Name बताने की जरूरत भी नहीं होगी. इस फीचर्स से अब आप गेमिंग, ट्रैवलिंग, फूड अपनी-अपनी Hobby के आधार पर अलग Profile बना सकते हैं. हालांकि, अभी ये फीचर्स सिर्फ सेलिब्रिटी और स्टूडेंट ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
 
Instagram के साथ Facebook पर पोस्ट कर सकेंगे REELS
फेसबुक के इस फीचर्स से आप इंस्टाग्राम के साथ फेसबुक पर भी अपनी रील्स को शेयर और पोस्ट कर सकते हैं. इंस्टाग्राम पर रील्स पोस्ट करते समय आपको फेसबुक पर भी रील्स शेयर करने का ऑपशन आता है. जहां आप एक क्लिक पर दोनों जगह एक ही रील्स को पोस्ट कर सकते हैं.  
 
ग्रुप में शेयर कर सकेंगे Reels
इसी साल फेसबुक ने ग्रुप्स के लिए एक नया फीचर्स लॉन्च किया है. जहां आप ग्रुप में रील्स और वीडियो को शेयर कर सकेंगे. इससे आपके ग्रुप के सदस्यों को कोई भी इन्फोर्मेशन जल्दी और इफेक्टिव तरीके से मिल सकेगी.

इसे भी पढें
Year Ender 2022 : इस साल सबसे ज्यादा पॉपुलर रहे ये Video Games, देखें लिस्ट
Year Ender 2022 : हमारी दुनिया बदल देंगी ये टेक्नोलॉजी, इस साल सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं

 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना