गूगल मैप स्ट्रीट व्यू फीचर को सबसे पहले भारत के 10 शहरों में लॉन्च किया गया। इन शहरों में बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, नासिक, वडोदरा, अहमदनगर और अमृतसर शामिल हैं। स्ट्रीट व्यू यूजर्स के लिए काफी शानदार फीचर है।
टेक डेस्क : गूगल मैप (Google Maps) पर अपने घर या कोई भी लोकेशन देखना आसान होता है। कई बार दूसरे भी आपके घर का व्यू देख सकते हैं। आज से एक साल पहले 2022 की शुरुआत में गूगल (Google) ने भारत में गूगल मैप्स पर स्ट्रीट व्यू (Street View) लाने का ऐलान किया। इसे सबसे पहले भारत के 10 शहरों में लॉन्च किया गया। इन शहरों में बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, नासिक, वडोदरा, अहमदनगर और अमृतसर शामिल हैं। अब कंपनी जल्द ही देश के बाकी हिस्सों में भी इसे शुरू करने का ऐलान किया है। बता दें कि स्ट्रीट व्यू यूजर्स के लिए काफी शानदार फीचर है।
स्ट्रीट व्यू फीचर
इस फीचर की मदद से सिर्फ मैप ही नहीं बल्कि स्ट्रीट व्यू से उस लोकेशन का 360-डिग्री रीयल-टाइम भी देख सकते हैं। इससे यूजर्स किसी जगह की लाइव इमेजरी देख सकते हैं। इस फीचर के डाउनसाइड्स भी हैं। जब आप इस फीचर का इस्तेमाल करते हैं तो किसी एरिया के यूजर्स के घरों को भी दिखाएगा, जिससे सुरक्षा को खतरा हो सकती है। जैसे कोई भी क्रिमिनल आपके घर के आसपास की जगह को आसानी से समझ सकता है।
इस तरह घर को कर सकते हैं ब्लर
अब इस समस्या का एक समाधान भी है। यूजर्स चाहें तो स्ट्रीट व्यू में इमेज को हमेशा के लिए ब्लर कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को कंपनी को एक रिक्वेस्ट भेजनी होगी।
अगर कंपनी आपके रिक्वेस्ट को मान लेती है तो स्ट्रीट व्यू से उस एरिया को ब्लर कर देगी। जिसे आपने हाइलाइट करने का रिक्वेस्ट किया है। आप अपने घर या किसी खास जगह को ब्लर करने इन स्टेप्स को अपना सकते हैं..
स्ट्रीट व्यू में इस तरह ब्लर करें अपना घर
इसे भी पढ़ें
जेल में कट सकती है New Year की पहली रात, भूलकर भी Google पर सर्च न करें ये टॉपिक्स
New Year पर WhatsApp Group में भूलकर भी न भेजें ये मैसेज, वरना खानी पड़ सकती है जेल की हवा