अब सेलिब्रिटी ही नहीं Google सर्च लिस्ट में आएगा आपका भी नाम, ऐड करना है तो करें ये काम

Published : Jan 04, 2023, 10:00 AM IST
अब सेलिब्रिटी ही नहीं Google सर्च लिस्ट में आएगा आपका भी नाम, ऐड करना है तो करें ये काम

सार

अक्सर आपने देखा होगा कि गूगल सर्च लिस्ट में किसी मशहूर सेलिब्रिटी का नाम डालते ही उसका नाम आ जाता है। अगर आप फेमस नहीं है तो भी गूगल की सर्च लिस्ट पर अपना नाम शामिल कर सकते हैं। यह बेहद आसान होता है। 

टेक न्यूज : गूगल पर किसी सेलिब्रिटी को ढूंढ पाना बेहद आसाना होता है। सर्च लिस्ट में उनका नाम डालते ही आ जाता है और आप उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर क्लिक कर उन्हें फॉलो कर लेते हैं। अगर कोई फेमस है तो उसका नाम आसानी से मिल जाता है। अब सबसे बड़ा सवाल कि क्या गूगल सर्च लिस्ट (Google Search List) में आने के लिए एक्टर-एक्ट्रेस या नेता होना जरूरी है? ऐसा नहीं है, अगर आप चाहें तो गूगल सर्च लिस्ट में आपका नाम भी बेहद आसानी से आ जाएगा। आइए जानते हैं गूगल सर्च लिस्ट में किस तरह खुद का नाम और फोटो ऐड कर सकते हैं..

अब गूगल सर्च लिस्ट में आएगा आपका भी नाम
बता दें कि गूगल की सर्च लिस्ट में आने के लिए आपको फेमस होने की आवश्यकता नहीं है। कोई भी बड़ी आसानी से खुद का नाम गूगल सर्च लिस्ट में शामिल कर सकता है। यह बिल्कुल फ्री होता है। इसके लिए एक रुपए भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है। इतना ही नहीं गूगल की सर्च लिस्ट में नाम ऐड करने के बाद आप कभी भी किसी भी डिवाइस से सर्च कर सोशल मीडिया लिंक पर पहुंच सकते हैं।

गूगल सर्च लिस्ट में नाम आने से क्या कोई फायदा है
अब एक सवाल और कि क्या गूगल सर्च लिस्ट में नाम आने से कोई फायदा भी होता है? इसका जवाब हां है। गूगल की सर्च लिस्ट में नाम ऐड होने से काफी फायदे होते हैं। कुछ लोग फेमस होने के बाद इस लिस्ट में शामिल होते हैं। कई बार ऐसा होता है कि आपके फेसबुक, इंस्टाग्राम आईडी पर लोग पहुंच नीहं पाते, ऐसे में गूगल में सर्च करने पर वे डायरेक्ट आपकी आईडी तक पहुंच जाते हैं। इससे आपके फॉलोवर और सब्सक्राइबर आसानी से बढ़ सकते हैं।

Free में गूगल सर्च लिस्ट में एड करें अपना नाम

  • सबसे पहले गूगल की सर्च लिस्ट में नाम ऐड करने के लिए क्रोम ब्राउजर पर create a public profile टाइप कर सर्च करें.
  • आप चाहें तो https://www.google.com/search/contributions/profile?authuser=0 इस डायरेक्ट लिंक से भी वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं.
  • अब अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर इसमें लॉग-इन कर दें.
  • सबसे ऊपर फोटो ऐड कर नीचे की ओर नाम एड्रेस लोकेशन समेत सभी जानकारियां भर दें.
  • आखिरी में preview section में जाकर सोशल मीडिया लिंक के ऊपर क्लिक करें.
  • अब आप फेसबुक इंस्टाग्राम से लिंक कॉपी कर यहां पेस्ट कर दें.
  • इसे ऐड करने के 2 से 3 घंटे बाद जब दोबारा चेक करेंगे तो आपका नाम गूगल सर्च लिस्ट में शामिल हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें
अब खुद से बनाएं अपना QR Code, बस सेटिंग में करना होगा जरा सा बदलाव

Word फाइल को PDF में Convert करना आसान, चुटकियों में रिजल्ट देता है यह टूल

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स