सार

आजकल QR कोड स्कैन कर आसानी से ऑनलाइन पेमेंट हो जाता है। ट्रांजेक्शन के लिए QR कोड काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। क्यू आर की सुविधा UPI ऐप्स में मिल जाती है। आप खुद का भी QR कोड बना सकते हैं। इसे बनाना काफी आसान है।

टेक डेस्क : आजकल ऑनलाइन लेनदेन का ट्रेंड बढ़ गया है। यूपीआई (UPI) के आने के बाद से कैश, क्रेडिट या डेबिड कार्ड की जरूरत कम पड़ने लगी है। कहीं भी और कभी भी यूपीआई से पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए फोन निकालना पड़ता है और QR कोड स्कैन कर आसानी से पेमेंट हो जाता है। ट्रांजेक्शन के लिए QR कोड काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। क्यू आर की सुविधा UPI ऐप्स में मिल जाती है। अगर आप अपना QR कोड बनाना चाहते हैं तो यह बेहद आसान है। आइए जानते हैं यूपीआई में किस तरह अपना क्यू आर कोड क्रिएट कर सकते हैं...

Paytm 
पेटीएम के लिए अगर QR कोड बनाना चाहते हैं तो इसके लइए सबसे पहले जरूरी यह है कि आपके पास UPI अकाउंट हो। अगर यूपीआई अकाउंट नहीं है तो क्यूआर कोड नहीं बना पाएंगे। क्यूआर कोड बनाने के लिए सबसे पहले अपने फोन में एंड्रॉयड या iOS किसी में भी जिसमें बैंक अकाउंट लिंक है, उसे ओपन कर लें। इसके बाद Profile सेक्शन पर जाएं और यहां आपको Menu का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें। आप चाहें तो इसे किसी के साथ शेयर भी कर सकते हैं। शेयर करने के लिए QR बटन पर टैप करना होता है।

Google Pay
गूगल पे ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों में यूज हो सकता है। क्यूआर कोड क्रिएट करने के लिए सबसे पहले गूगल पे ऐप ओपन करें और इसके बाद राइट साइड में जाकर प्रोफाइल आइकन पर टैप करें। यहां आपके अकाउंट का QR कोड आपको मिल जाएगा। इसे दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं और सेंकेडों में पेमेंट ले या दे सकते हैं।

BHIM App
भीम ऐप भी पेटीएम की तरह ही QR कोड प्रोवाइड करता है। इसे एंड्रॉयड और iOS में यूज कर सकते हैं। क्यूआर कोड के लिए सबसे पहले प्रोफाइल सेक्शन पर जाना है। इसके बाद यहां आपको अकाउंट का QR कोड दिखाई देगा। इसे शेयर कर लेनदेन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें
Word फाइल को PDF में Convert करना आसान, चुटकियों में रिजल्ट देता है यह टूल

Google Playstore कितना सेफ? इस तरह जानें कौन सा ऐप सिक्योर, कौन फेक