बाबा आदम के जमाने की TV भी बन जाएगी Smart, कमाल का है ये सस्ता जुगाड़ !

नई स्मार्ट टीवी लेने जा रहे हैं तो कम से कम 15 से 20 हजार रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं। अगर आप नहीं चाहते कि ये पैसे खर्च हों तो पुरानी टीवी को ही स्मार्ट बना सकते हैं। इसके लिए आपको एक डिवाइस खरीदनी पड़ेगी। जो बेहद सस्ती आती है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 28, 2022 2:16 PM IST

टेक न्यूज : घर में पुरानी टीवी (Old TV) पड़ी है, जिसे अब कोई पूछता भी नहीं तो उसे कबाड़ क्यों बनने दिया जाए? अब आप सोच रहे होंगे की इस टीवी का क्या ही करेंगे? बिल्कुल नहीं, घर में कितनी ही पुरानी टीवी क्यों न पड़ी हो, उसे फेंकने की बजाय आप चाहें तो उसे स्मार्ट टीवी में बदल सकते हैं। हैरान होने की बात नहीं है। दरअसल, आज भी कई घर ऐसे हैं, जिसमें एंड्रॉइड टीवी ही चलती है। ऐसे में इंटरनेट चलाना या ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Plateform) का मजा लेना नहीं हो पाता है। लेकिन आप चाहें तो इसी टीवी को स्मार्ट बना सकते हैं। इसके लिए बस मामूली सा खर्च करना पड़ता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं उस सस्ते जुगाड़ के बारें में जिससे आप पुरानी टीवी को स्मार्ट टीवी में कंवर्ट कर सकते हैं। आइए जानते हैं..

बड़े काम की डिवाइस
इस डिवाइस का नाम फायर स्टिक है। यह बड़े काम की चीज है। यह देखने में जितनी छोटी है, काम उतना ही कमाल का करती है। यह डिवाइस आपकी मुट्ठी में ही समा सकती है। देखने में यह पेनड्राइव की तरह होता है। इस डिवाइस की मदद से सिंपल से सिंपल पुराने टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल सकते हैं। इस डिवाइस को टीवी के पीछे कनेक्ट किया जाता है। इसमें आपको एक रिमोट कंट्रोल भी मिलता है। जिससे आप खूब इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं।

Latest Videos

फायर स्टिक कैसे काम करता है
फायर स्टिक को पुरानी टीवी में यूज करना बेहद ही सिंपल होता है। इसे टीवी के पीछे के हिस्से में कनेक्ट कर आसानी से रिमोट से चला सकते हैं। इसमें प्री-इंस्टॉल्ड एप्सभी देखने को मिल जाते हैं। इन एप्स पर आप वीडियो देख सकते हैं, गेम खेल सकते हैं। इसके लिए रिमोट की हेल्प से फायर स्टिक को एक्सेस करना होता है और फिर इंटरनेट कनेक्शन का सहारा लेकर टीवी को चला सकते हैं। फायर स्टिक की कीमत सिर्फ 3,999 रुपए है।

इसे भी पढ़ें
कबाड़ बने मोबाइल या लैपटॉप.. इससे पहले ही यहां बेच दें, मिलेंगे अच्छे दाम

UPI से गलत अकाउंट में भेज दिए हैं पैसे तो घबराएं नहीं, इस तरह से वापस पाएं

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया