देशभर में 5G सर्विस को रोलआउट किया जा रहा है। कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां यह काम पूरा हो चुका है और कुछ ऐसे जहां अभी 5जी सर्विस का विस्तार होना बाकी है। ऐसी जगह जहां यह सर्विस उपलब्ध है और फोन में नहीं चल रही है तो कुछ टिप्स काम आ सकते हैं।
टेक डेस्क : देश में 5G का रोलआउट तेजी से किया जा रहा है। कुछ जगहों पर इसका विस्तार कर दिया गया है और जो जगहें बची हैं, वहां जल्द ही इसे पहुंचा दिया जाएगा। अगर आप किसी ऐसे शहर में हैं, जहां 5G Internet Services उपलब्ध तो है लेकिन आपके फोन में नहीं चल रहा है। ऐसे में परेशान होने की जरुरत नहीं है। यहां हम आपको ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिससे तुरंत 5जी की सर्विस शुरू हो जाएगी। आइए जानते हैं..
1. हम जो तरीका आपको बताने जा रहे हैं, वह iPhone में काम करता है। इसलिए सबसे पहले यह चेक कर लें कि आपके पास जो iPhone है, वह 5G सपोर्ट करता है या नहीं।
2. कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां अभी तक 5G सर्विस रोलआउट नहीं की गई है। अगर आपका क्षेत्र भी इस दायरे में आता है तो भले ही आपके पास 5G इनेबल्ड डिवाइस है लेकिन आप इस सर्विस का यूज नहीं कर पाएंगे।
3. अब अगर आपका डिवाइस 5G सपोर्ट करता है और आपका ऑपरेटर भी 5G उपलब्ध करा रहा है, फिर भी 5G इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो पहले चेक करें की आपके फोन में 5G डेटा है कि नहीं। अगर नहीं तो आप 5G प्लान से रिचार्ज करने के बाद इस सर्विस को यूज कर पाएंगे।
4. अब अपने iPhone में 5G को इनेबल भी करें, नहीं तो सर्विस नहीं चलेगी और आपको परेशान होना पड़ेगा। इसके लिए iPhone के सेटिंग्स में जाएं और Mobile Data Options से 5G इनेबल करें।
5. अब अगर इस तरीके से भी आपके आईफोन में 5G की सर्विस नहीं चालू हुई तो आप यह कंफर्म करें कि आपके पास जो गैजेट है, उसमें iOS का लेटेस्ट वर्जन अपडेट है या नहीं। अगर नहीं तो फोन को अपडेट करने के बाद 5जी की सर्विस चालू हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें
हर कंपनी में इस्तेमाल होने वाला Software आखिर कैसे बन रहा ऑनलाइन फ्रॉड का 'हथियार'? RBI भी कर चुका है सावधान
स्टेप बाय स्टेप जानें कैसे Digilocker में सेव कर सकते हैं अपने डॉक्यूमेंट्स