छोटी सी Trick..और पता चल जाएगा कहीं रिकॉर्ड तो नहीं हो रही है आपकी कॉल

सार

कई बार ऐसा होता है कि आप कॉल पर होते हैं और सामने से आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही होती है. ऐसे में आपको पता भी नहीं चलता और आपकी बातचीत रिकॉर्ड हो जाती है. ऐसे में छोटी सी ट्रिक से आप आसानी से जान पाएंगे कि आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है या नहीं?
 

टेक डेस्क : कई देशों में कॉल रिकॉर्डिंग (Call Recording) गैर-कानूनी है। गूगल (Google) ने इसी नियम के चलते थर्ड पार्टी ऐप्स बंद कर दिए हैं। इसका मतलब अगर कोई कॉल रिकॉर्ड करना भी चाहता है तो वह अब थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद नहीं ले सकता है। वहीं, कई एंड्रॉइड फोन ऐसे भी हैं, जिसमें इन बिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग फीचर कंपनी की तरफ से दिया जाता है। उसमें कॉल पिक करते ही सामने वाले को मैसेज दे दिया जाता है कि आपका कॉल रिकॉर्ड किया जा रहा है। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है, जब सामने वाला आपकी कॉल को रिकॉर्ड कर रहा होता है लेकिन आपको इसकी भनक तक नहीं लगती है। ऐसे में आप कुछ ट्रिक से पता लगा सकते हैं कि आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है या नहीं?

क्या आपके पास नया फोन है
अगर आपके पास नया स्मार्टफोन है तो यह पता लगाना कि कॉल रिकॉर्ड हो रही है या नहीं मुश्किल का काम नहीं है। नए स्मार्टफोन्स में अनाउंसमेंट हो जाती है कि कॉल रिकॉर्ड किया जा रहा है। लेकिन पुराने फोन्स में यह अनाउंसमेंट नहीं सुनाई देती है। ऐसे में इसे पता लगाने का दूसरा तरीका भी है।

Latest Videos

इस आवाज को गौर से सुनें
जब कभी भी आप कॉल पर बात कर रहे होते हैं, तो उस दौरान आपको चाहिए कि उस कॉल को गौर से सुने। बात करते समय अगर बीप की आवाज आ रही है तो इसका मतलब यह है कि आपका कॉल रिकॉर्ड हो रहा है। वहीं, अगर कॉल रिसीव करते ही बीप की आवाज लंबे समय तक आ रही है तो समझ जाइए कि सामने वाला आपकी कॉल को रिकॉर्ड कर रहा है।

इसे भी पढ़ें
सावधान ! 3 सेकेंड में ही आपकी आवाज को हूबहू कॉपी कर लेगा यह टूल, बढ़ा सकता है परेशानी

कहीं आपकी ID पर भी तो नहीं चल रहा एक से ज्यादा SIM, इस तरह आसानी से करें ब्लॉक


 

Share this article
click me!

Latest Videos

News Se Break: 'सफ़ेद कमीज़ें'- Vineet ‘Panchhi’ की नयी नज़्म नुमा 'आइटम', 25 अप्रैल, शुक्रवार 5 PM
Pahalgam Terror Attack: बहन सृष्टि ने दी विनय नरवाल को मुखाग्नि, नेवी के अफसरों के भी नहीं रुके आंसू