Photoshop भूल जाएंगे ! प्रो जैसी एडिटिंग देगें ये 10 Free AI Tool

Published : Jun 25, 2025, 11:42 AM ISTUpdated : Jun 25, 2025, 11:43 AM IST

Free AI Photo Editing Tools: फोटो एडिटिंग के लिए ये 10 फ्री एआई टूल्स आपके सोशल मीडिया पोस्ट्स को प्रोफेशनल लुक देंगे। बैकग्राउंड रिमूवल, कलर करेक्शन, कार्टून इफेक्ट और आउटफिट चेंज जैसे एडवांस फीचर्स के साथ फोटो को मिनटों में एडिट करें।

PREV
18
फोटो एडिट करने के लिए Free AI Tools

सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने से पहले उसे एडिट करना जरूरी है। आजकल तो ऐसे कई एप्स और टूल हैं जो फोटों का बैकग्राउंड से लेकर कलर तक बदल देते हैं लेकिन इनके लिए पैसे देने पड़ते हैं। ऐसे में अगर आप भी फोटो एडिटिंग के लिए फ्री एआई टूल चाहते हैं तो इन 10 वेबसाइट्स के बारे में जरूर पता होना चाहिए।

28
1) MyEdit

MyEdit एप कई खास फीचर के साथ आता है। इसमें एआई आउटफिट जनरेटर है। यानी पसंद के अकॉर्डिंग आउटफिट चेंज किया जा सकता है। वहीं, सीन और इंटीरियर डिजाइन का फीचर भी है। इसमें हेडशॉट, कार्टून और ऐनिमे इफेक्ट मिलते हैं।

खासियत- इसके फीचर अन्य टूल के मुकाबले बहुत खास है। इसे फ्री इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन हर दिन के लिए लिमिट है।

38
2) Pincel, AI Detailer & Hidden Illusion Maker

ब्लर फोटो को HD में दिखाना है तो इस टूल का यूज करें। इसमें Hideen Illusion Maker का विकल्प मिलता है। जो फोटो को ऑप्टिकल इल्यूजन में कन्वर्ट करता है।

खासियत- इसमें कई आर्टिस्टिक इफेक्ट है। इसका फ्री और प्रीमियम वर्जन दोनों है।

48
3) Craiyon Photo Editing Tool

जो लोग टेक्सट के इमेज बनाना चाहते हैं तो वो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ये कमांड में फोटो जनरेट कर देता है। ये फ्री होने के साथ यूज करने में आसान है।

4) Promeo

सोशल मीडिया यूज करे हैं तो टेम्पलेट के बारे में भी जानते होंगे। कम समय में क्रिएटिव टेम्पलेट बनाने के लिए इस टूल का इस्तेमाल किया जाता है। ये फोटो को इन्हेंस करने के साथ ऑटोमैटिक डिजाइन है

58
5) AI GTA Character Maker, Pincel

AI GTA Character Maker फोटो को गेमस्टिक करेक्टर या फिर कार्टून जैसा लुक देता है। आजकल ये बहुत डिमांड में भी है। अगर आप फोटो को मजेदार और यूनिक इफेक्ट देना चाहते हैं तो इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

6) Change Body Type, Pincel

बॉडी को पतला या मोटा दिखाने के लिए इस टूल का यूज किया जा सकता है। ये एआई टेक्निक की मदद से ऐसा कर पाता है। ये स्पेशल फीचर आम फोटो एडिटर्स टूल में नहीं मिलता है।

68
7) PhotoDirector Essential

ये टूल एआई इफेक्टस स्काई रिप्लेसमेंट, बैकग्राउंड रिमूवर औ कार्टून इफेक्ट जेता है। इसमें कई सारे एंडवांस फीचर मिलते हैं। इसे फ्री में इस्तेमाल किया जा सकता है।

8) Fotor AI Photo Enhancer

Fotor सबसे आसान यूज वाला टूल है। जो क्लिक में फोटो को बदल कर रख देता है। इसका इस्तेमाल बैकग्राउंड हटाने और टेक्सट के फोटो में बनाने किया जा जाता है।

78
9) Pixlr Generative Fill & Expand

Pixlr में फोटो का साइज बढ़ाने के साथ जनरेटिव फिल किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें एआई कटआउट, ऑब्जेक्ट हटाने जैसे विकल्प भी मिलता है। ये खास इसलिए है क्योंकि इसे बिना डाउनलोड किये ब्राउजर पर इस्तेमाल किया जाता है। इसमें कई एडवांस फीचर फ्री में मिलते हैं।

88
10) BeFunky

BeFunky फोटो का बैकग्राउंड बिल्कुल बदल कर रख देता है। इसमें कई सारे कार्टून इफेक्ट भी मिलते हैं। साथ ही कई फोटो को एक साथ एडिट किया जा सकता है। इसमें फ्रेम और ओवरले ऑप्शन भी है। ये Canva का सब्सीट्यूट कहा जा सकता है। जिसे इस्तेमाल करना आसान है।

Read more Photos on

Recommended Stories