
सस्ता रिचार्ज प्लान आज के समय में सपना बन चुका है। आए दिन टेलीकॉम कंपनियां पैसे बढ़ाती रहती हैं हालांकि इसके हिसाब से बेनीफिटि्स भी मिलते हैं। यदि आप भी कुछ चीप लेकिन बेनिफिशियल चाहते हैं तो ये इंतजार खत्म हुआ। दरअसल, आज ऐसा धांसू प्लान लेकर आए हैं। जो कम पैसों में तीन महीने तक वैलेडिटी ही नहीं देता। साथ में डेटा, OTT Subscription भी देता है, तो चलिए जानते हैं उसके बारे में।
बता दें, ये प्लान Jio-Airtel का नहीं बल्कि VI का है। जो सस्ता होने के साथ एक साथ कई फायदे भी देता है। खास बात है, इस रिचार्ज के लिए ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे। आप बस 169 रुपए में लाभ उठा सकते हैं।
169 रुपए में तीन महीनों तक लाभ उठाने का ऐसा मौका शायद की मिलें। ये रिचार्ज उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो डेटा कम इस्तेमाल करते हैं या ज्यादा फोन नहीं चलाते हैं।
नोट- रिचार्ज करने से पहले VI APP जरूर देखें। यहां समय-ऑफर के हिसाब से दामों में बदलाव होता रहता है। ऐसे में प्लान पहले ही चेक कर लें।