धीरे-धीरे खराब तो नहीं हो रहा Inverter? मानसून में भूलकर भी ना करें ये गलतियां

Published : Jul 06, 2025, 11:23 AM ISTUpdated : Jul 06, 2025, 12:41 PM IST
inverter battery maintenance tips

सार

बारिश के मौसम में इन्वर्टर और बैटरी की सही देखभाल बेहद जरूरी है। जानिए कैसे रखें इन्वर्टर-बैटरी को सुरक्षित, कितने समय पर पानी डालें, ओवरचार्जिंग और नमी से कैसे बचाएं।

देश के ज्यादातर हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। ये गरमी से राहत देने के साथ बड़ी आफत भी लेकर आती है। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए ये मौसम बहुत नाजुक होता है। यदि गैजेट का ध्यान ना रखा जाए तो अच्छी से अच्छी खराब हो जाती है। इन्हें में से एक है इन्वर्टर। मानसून में बिजली की समस्या बहुत बड़ी है, ज्यादातर लोग घरों में इसका इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं इन्वर्टर की भी देखभाल जरूरत होती है। ये बात बहुत से लोगों को पता नहीं होती है। ऐसे में हम आपको नमी के इस मौसम में इन्वर्टर का ध्यान कैसे रखें ये बताएंगे।

इन्वर्टर की देखभाल कैसे करें ?

1) मानसून में इन्वर्टर के साथ बैटरी का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इन्हें घर में ऐसी जगह पर रखना चाहिए, जहां पर पूरा वेंटिलेशन हो। इसके साथ ही वॉटरप्रूफ कवर भी होना चाहिए। ताकि पानी और नमी से बचा जा सके । बंद जगह से बैटरी पर असर पड़ता है और ये जल्द गरम होती है। धीरे-धीरे ये खराब भी होने लगती है।

2) बैटरी चार्जिंग भी इन्वर्टेर खराब होने की बहुत बड़ी वजह होती है। बैटरी को कभी फुल डिस्चार्ज नहीं करें, साथ ही लॉन्ग टाइम के लिए चार्जिंग ना करें। ये दोनों चीजें बैटरी को खराब करने का काम करती है। समय-समय पर बैटरी साफ करते रहें।

3) बारिश में इन्वर्टर का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है। हालांकि ऐसा नहीं करना चाहिए, बैटरी डिस्चार्ज होने से होने इन्वर्टर पर दबाव पड़ता है। ऐसे में इन्वर्टर को किसी भी भारी गैजेट से अटैच नहीं करना चाहिए।

इन चीजों का भी रखें ध्यान

1) इन्वर्टर में पानी कब डालना चाहिए ?

इन्वर्टर में काफी लोग पानी डालना भूल जाते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। हर 1 से दो महीने के बीच इन्वर्टर में पानी डालते रहें।

2) इन्वर्टर की बैटरी फटने के कारण

वेंटीलेशन के साथ ओवरचार्जिंग की समस्या अक्सर बैटरी फटने का मुख्य कारण होती है। ऐसे में इससे बचने के लिए लोड और चार्जिंग पर ध्यान दें।

3) इन्वर्टर कैसे खराब होता है?

गर्मी-बारिश में इन्वर्टर जल्दी खराब होता है। गर्मियों में तापमान बढ़ता है, जिस कारण चार्जिंग और डिस्चार्ज से ये भी बहुत गरम हो जाता। नतीजन आतंरिक पार्ट खराब हो जाते हैं। जबकि मानसून में नमी बढ़ने से खराब होने का खतरा बना रहता है।

4) इन्वर्टर कितने घंटे तक चल सकता है?

इन्वर्टर की बैटरी पर ये निर्भर करता है,वह कितना लोड एक साथ उठा सकता है। यदि मीडियम साइज इन्वर्टर की बात करें तो ये 4-10 घंटे तक चलता है।

5) इन्वर्टर की बैटरी खराब होने का पता कैसे चलता है?

लाइट जाने पर इन्वर्टर बैकअप पर चलत है। अगर कुछ समय बाद ही इन्वर्टर बंद होने लगे तो समझ जाए बैटरी खराब हो चुकी है।

6) घर पर कितने वॉट का इन्वर्टर लगवाना चाहिए ?

इन्वर्टर कैपिसिटी लोड पर निर्भर करती है लेकिन एक बेसिक आइडिया की बात करें तो इन्वर्टर 3000-5000 वॉट के बीच होना चाहिए। जिसे पंखा-बल्ब जलाएं जा सकते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स