अब कभी चोरी नहीं होगा Airpods ! इस लड़के की तकरीब देख पकड़ लेंगे माथा

Published : Jun 18, 2024, 02:27 PM IST
Apple AirPods

सार

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक फोटो वायरल हो रही है। इसमें एप्पल के एयरपॉड्स पर माइक्रोमैक्स का लोगो उकेरा गया है। 22 साल के लड़के ने दावा किया है कि ऐसा करने से ये एयरपॉड्स कोई चोरी नहीं कर पाएगा।

टेक डेस्क. 22 साल के लड़के ने दावा किया है कि उसने अपने एप्पल एयरपॉड्स को चोरी होने से बचाने के लिए नई तरकीब निकाली है। उसने एयरपॉड्स के कवर पर माइक्रोमैक्स के लोगो को उकेरा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने माइक्रोमैक्स के फिस्ट बम्प लोगो के साथ एयरपॉड्स की फोटो शेयर की है।

यूजर की पोस्ट X पर वायरल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 9 जून को एक पोस्ट शेयर की गई, जिसे 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस पोस्ट पर दो हजार लाइक मिल चुके हैं। इसे Basked Samosa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसमें लिखा है कि चोरी से बचने के लिए मैंने अपने एयरपॉड्स पर इमोजी उकेरी है ताकि इसे माइक्रोमैक्स समझ कर बचा लिया जाए।

 

 

दूसरे यूजर ने पोस्ट किया कि सिर्फ कुछ साल एनसीआर में रहने से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इसमें हैरान होने की कोई बात नहीं है बच्चे इस माहौल में बड़े होते हैं, वे ऐसे ही बच्चे बनते हैं।

 

 

एप्पल के एयरपॉड्स बेहद महंगे

एप्पल इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में एप्पल एयरपॉड्स की 12 हजार 900 रुपए है। इसके लाइटनिंग चार्जिंग केस मॉडल की कीमत 19,900 रुपए है, वहीं, मैगसेफ चार्जिंग केस मॉडल की कीमत 20,900 रुपए है। 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स