
टेक डेस्क. 22 साल के लड़के ने दावा किया है कि उसने अपने एप्पल एयरपॉड्स को चोरी होने से बचाने के लिए नई तरकीब निकाली है। उसने एयरपॉड्स के कवर पर माइक्रोमैक्स के लोगो को उकेरा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने माइक्रोमैक्स के फिस्ट बम्प लोगो के साथ एयरपॉड्स की फोटो शेयर की है।
यूजर की पोस्ट X पर वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 9 जून को एक पोस्ट शेयर की गई, जिसे 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस पोस्ट पर दो हजार लाइक मिल चुके हैं। इसे Basked Samosa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसमें लिखा है कि चोरी से बचने के लिए मैंने अपने एयरपॉड्स पर इमोजी उकेरी है ताकि इसे माइक्रोमैक्स समझ कर बचा लिया जाए।
दूसरे यूजर ने पोस्ट किया कि सिर्फ कुछ साल एनसीआर में रहने से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इसमें हैरान होने की कोई बात नहीं है बच्चे इस माहौल में बड़े होते हैं, वे ऐसे ही बच्चे बनते हैं।
एप्पल के एयरपॉड्स बेहद महंगे
एप्पल इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में एप्पल एयरपॉड्स की 12 हजार 900 रुपए है। इसके लाइटनिंग चार्जिंग केस मॉडल की कीमत 19,900 रुपए है, वहीं, मैगसेफ चार्जिंग केस मॉडल की कीमत 20,900 रुपए है।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News