अब कभी चोरी नहीं होगा Airpods ! इस लड़के की तकरीब देख पकड़ लेंगे माथा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक फोटो वायरल हो रही है। इसमें एप्पल के एयरपॉड्स पर माइक्रोमैक्स का लोगो उकेरा गया है। 22 साल के लड़के ने दावा किया है कि ऐसा करने से ये एयरपॉड्स कोई चोरी नहीं कर पाएगा।

Nitesh Uchbagle | Published : Jun 18, 2024 8:57 AM IST

टेक डेस्क. 22 साल के लड़के ने दावा किया है कि उसने अपने एप्पल एयरपॉड्स को चोरी होने से बचाने के लिए नई तरकीब निकाली है। उसने एयरपॉड्स के कवर पर माइक्रोमैक्स के लोगो को उकेरा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने माइक्रोमैक्स के फिस्ट बम्प लोगो के साथ एयरपॉड्स की फोटो शेयर की है।

यूजर की पोस्ट X पर वायरल

Latest Videos

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 9 जून को एक पोस्ट शेयर की गई, जिसे 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस पोस्ट पर दो हजार लाइक मिल चुके हैं। इसे Basked Samosa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसमें लिखा है कि चोरी से बचने के लिए मैंने अपने एयरपॉड्स पर इमोजी उकेरी है ताकि इसे माइक्रोमैक्स समझ कर बचा लिया जाए।

 

 

दूसरे यूजर ने पोस्ट किया कि सिर्फ कुछ साल एनसीआर में रहने से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इसमें हैरान होने की कोई बात नहीं है बच्चे इस माहौल में बड़े होते हैं, वे ऐसे ही बच्चे बनते हैं।

 

 

एप्पल के एयरपॉड्स बेहद महंगे

एप्पल इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में एप्पल एयरपॉड्स की 12 हजार 900 रुपए है। इसके लाइटनिंग चार्जिंग केस मॉडल की कीमत 19,900 रुपए है, वहीं, मैगसेफ चार्जिंग केस मॉडल की कीमत 20,900 रुपए है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts