एलन मस्क ने सिर्फ EVM पर ही नहीं उठाया सवाल, AI से लेकर Recall भी निशाने पर

Published : Jun 17, 2024, 07:43 PM IST
elon musk 00.j

सार

टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने हाल ही में  इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर सवाल खड़े किए थे।  माइक्रोसॉफ्ट के Recall फीचर की भी निंदा की हैं। उन्होंने AI की शुरुआत से ही इसकी आलोचना की है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का खुलकर विरोध किया हैं।

बिजनेस डेस्क. दुनिया के सबसे अमीर कारोबारियों में से एलन मस्क लगातार किसी न किसी मामले में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते रहते है। हाल ही में उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर सवाल खड़े किए थे। ऐसा पहला मामला नहीं है, जिस पर एलन मस्क सवाल खड़े कर रहे है। उनके बयान को 4 जून को आए लोकसभा चुनाव के परिणामों से जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसे में राहुल गांधी ने EVM को ब्लैक बॉक्स बताया है। इससे पहले एलन मस्क AI और विंडोज 11 की निंदा कर चुके हैं।

एलन मस्क ChatGPT का कर चुके है आलोचना

टेस्ला और स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का खुलकर विरोध किया हैं। उन्होंने AI की शुरुआत से ही इसकी आलोचना की है। उनका कहना है कि AI इंसानियत की बड़ा खतरा है। इसकी वजह से नौकरियां खतरा मंडरा रहा है। इतना ही नहीं एलन मस्क एआई डेवलपमेंट को रोकने की भी बात की है। वह ओपनएआई के चैटजीपीटी के खिलाफ कई बार बोल चुके हैं।

माइक्रोसॉफ्ट के Recall को भी बनाया निशाना

एलन मस्क ने माइक्रोसॉफ्ट के Recall फीचर की भी निंदा की हैं। उन्होंने इस फीचर की तुलना ब्लैक मिरर एपिसोड से की है। आपको बता दें कि द ब्लैक मिरर नेटफ्लिक्स की एक साइंस फिक्शन सीरीज है। जिसमें दिखाया गया है कि यह किस तरह समाज में अराजकता कर सकता है।

अब EVM पर उठा रहे है सवाल

एलन मस्क ने हाल ही में ट्वीट EVM पर सवाल खड़े किए थे। इसका ताजा विवाद अमेरिका में हुआ लेकिन इसकी गूंज भारत में सुनाई दे रही है। उन्होंने EVM के हैक होने की बात कहीं, तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसे ब्लैक बॉक्स बता डाला। पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इस मामले में एलन मस्क पर तंज कसा। साथ उन्होंने मस्क को चुनौती दी की EVM हैक का डेमो दिखाने की चुनौती दे डाली। 

यह भी पढ़ें…

अब मोबाइल चोरों की खैर नहीं, Google लाया एंड्राइड यूजर्स के लिए धांसू फीचर

PREV

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स