Father's Day पर पापा का दिन बनाए बेहद खास, जब देंगे ये स्पेशल गिफ्ट

वर्ल्ड फादर्स डे कल यानी 16 जून को मनाया जाएगा। हम आपके लिए ऐसे पांच इलेक्ट्रिक गैजेट बता रहे है। इनकी किफायती होने के साथ ये बेहद खास और अलग लगेंगे। आइए जानते उन गिफ्ट्स के बारे में।

टेक डेस्क. वर्ल्ड फादर्स डे कल यानी 16 जून को मनाया जाएगा। ऐसे में आप अपने पिता के लिए ये दिन खास बना सकते हैं। बहुत कम मौके होते है, जिसमें आप अपने पापा के लिए कुछ खास कर सकते है। ऐसे में विश्व पितृ दिवस के अवसर पर उन्हें खास तोहफे देकर उन्हें स्पेशल बना सकते हैं। हम आपके लिए ऐसे पांच इलेक्ट्रिक गैजेट बता रहे है। इनकी किफायती होने के साथ ये बेहद खास और अलग लगेंगे। आइए जानते उन गिफ्ट्स के बारे में।

ब्लूटूथ स्पीकर

Latest Videos

इस लिस्ट में पहला नाम ब्लूटूथ स्पीकर है। आप अपने पिता को मार्शल विलेन 10W पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर देकर सरप्राइज दे सकते है। ये दिखने में काफी शानदार है। ये इनडोर और आउटडोर दोनों जगहों पर इस्तेमाल करने के लिए बेहतर हैं। इसमें कनेक्टिविटी  के लिए ब्लूटूथ 5.1 है। यह सिंगल चार्ज में 15 घंटे से ज्यादा चलता है। साथ ही ये वाटर रेजिस्टेंस भी है।

मोकोबारा ट्रांजिट केबिन प्रो

आप अपने पिता को इस खास मौके पर मोकोबारा ट्रांजिट कैबिन प्रो गिफ्ट कर सकते है। ये प्रोडक्ट आरामदायक होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी है। ये शानदार क्वालिटी के साथ मजबूत और आकर्षक डिजाइन है। इसमें पॉलीकार्बोनेट शेल, 360 डिग्री स्पिनर व्हील्स मिलते है। इसमें एक USB चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है। इससे आप डिवाइस भी चार्ज कर सकते है।

LED गूगल टीवी

आप अपने पापा को लिविंग रूम में लगाने के लिए 4k अल्ट्रा एचडी एलईडी गूगल टीवी गिफ्ट कर सकते है। यह टीवी अपने आकर्षक डिजाइन और HD क्वालिटी का डिस्प्ले मिलता है। इसमें प्रीमियम साउंड सिस्टम देखने का एक्सपीरियंस मिलता है। अगर आपके पिता फिल्म और खेलों के शौकीन है, तो यह एक बेहतर गिफ्ट हो सकता है।

ईयरबड्स

आप अपने पिता को एंडेफो के एनबड्स ओपल ब्लूटूथ वायरलेस इयरबड्स के साथ के बेहतरीन ऑडियो का एक्सपीरियंस देता है। 45 घंटे तक के साउंड प्लेबैक, स्मार्ट टच कंट्रोल और ब्लूटूथ में फास्ट पेयरिंग की सर्विस मिलती है। अगर आपके पिता म्यूजिक सुनने के शौकीन है, तो यह गिफ्ट आपके पिता के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता हैं।

यह भी पढ़ें…

Father's Day पर गिफ्ट करें ये कीफायती कीमत वाले टैबलेट, फीचर्स है शानदार

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता