Father's Day पर गिफ्ट करें ये कीफायती कीमत वाले टैबलेट, फीचर्स है शानदार

Published : Jun 14, 2024, 06:10 PM IST
Tablet Gift For Fathers Day

सार

इस बार वर्ल्ड फादर्स डे अगले रविवार यानी 16 जून को आ रहा है। इस खास मौके पर आप अपने पिता को शानदार तोहफा दे सकते है। इसके लिए हम आपको 10 हजार से कम कीमत के टैबलेट्स के बारे में बता रहे हैं।

टेक डेस्क. वर्ल्ड फादर्स डे इस बार अगले रविवार यानी 16 जून को आ रहा है। विश्व पितृ दिवस (World Father's Day) दुनिया भर में बच्चों के जीवन में पिता के योगदान और बलिदान के महत्व को समझने के लिए मनाया जाता है। दुनिया में सबसे पहले फादर्स डे वेस्ट वर्जीनिया के फेयरमोंट में 19 जून 1910 को मनाया गया था। तब से लेकर अब तक फादर्स डे जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। इस खास मौके पर आप अपने पिता को शानदार तोहफा दे सकते है। इसके लिए हम आपको 10 हजार से कम कीमत के टैबलेट्स के बारे में बता रहे हैं।

Lenovo Tab M10

इस लिस्ट पहला नाम Lenovo Tab M10 का है। अमेजन से इसे खरीदने पर यह 9,879 रुपए में मिलेगा। इस टैबलेट में 10.1 इंच का HD डिस्प्ले है, जिसमें 400 Nits ब्राइटनेस मिलती हैं। इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलता है। साथ ही 5000mAh की बैटरी के साथ 10W चार्जिंग मिलता हैं। इसमें 8MP का बैक और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया हैं।

Samsung Galaxy Tab A 10.1

इस लिस्ट में दूसरा नाम Samsung Galaxy Tab A 10.1 का है। इसमें 2GB रैम और 32GB स्टोरेज मिलता है। इसकी कीमत अमेजन पर 9,649 रुपए में मिल रहा है। इसमें 10.1 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसमें 6,140 mAh की बैटरी मिलती है।

HONOR Pad X2

HONOR Pad X2 का टैबलेट फादर्स डे पर अपने पिता को गिफ्ट देने के लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इसकी कीमत 8,999 रुपए है। इसमें 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मिलता है। इसका डिस्प्ले 10.1 इंच का है। यह सिंगल चार्ज में 14 घंटे तक चलता है।

यह भी पढ़ें…

इस Father's Day पर अपने पापा को गिफ्ट करें ये हेल्थ डिवाइस, देखें लिस्ट

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स