सार

फादर्स डे जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। ऐसे में इस बार यह खास दिन 16 जून को आ रहा है। अगर आप भी इस दिन को अपने पिता के लिए खास बनाना चाहते है, तो आप अपने पिता को ये खास गिफ्ट दे सकते है। ये गिफ्ट आपके पिता के काफी काम आएंगे।

टेक डेस्क. विश्व पितृ दिवस (World Father's Day) दुनिया भर में बच्चों के जीवन में पिता के योगदान और बलिदान के महत्व को समझने के लिए मनाया जाता है। दुनिया में सबसे पहले फादर्स डे वेस्ट वर्जीनिया के फेयरमोंट में 19 जून 1910 को मनाया गया था। तब से लेकर अब तक फादर्स डे जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। ऐसे में इस बार यह खास दिन 16 जून को आ रहा है। अगर आप भी इस दिन को अपने पिता के लिए खास बनाना चाहते है, तो आप अपने पिता को ये खास गिफ्ट दे सकते है। ये गिफ्ट आपके पिता के काफी काम आएंगे।

हार्ट रेट मॉनिटर

इस लिस्ट में पहला नाम हार्ट रेट मॉनिटर का है। अगर आप भी अपने पिता के स्वास्थ्य की चिंता करते है, तो यह गिफ्ट आपके पिता के बेहद काम आएगा। इसकी मदद से आप मेडिकल गैजेट की मदद से हार्ट रेट, ऑक्सीजन लेवल, कैलोरी बर्न के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

पैनिक बटन

इस लिस्ट में दूसरा नाम पैनिक बटन का है। अगर आपके पिता ठीक से चल नहीं पाते हैं और काम के वक्त बुला नहीं पाते है, तो यह गिफ्ट के लिए ऑप्शन बेस्ट होगा। इससे आपके पापा जहां भी होंगे, आपात स्थिति में वो आपको या परिवार के किसी सदस्य को बुला सकेंगे। इसकी कीमत ऑनलाइन पैनिक बटन एक हजार रुपए से लेकर 2000 रुपए तक खरीद सकते है।

ब्लड प्रेशर मॉनिटर

इस लिस्ट में तीसरा ऑप्शन BP मॉनिटर का है। इसके लिए आपके पापा की उम्र चाहे जितनी भी हो, ये एक बेस्ट हेल्थ गैजेट हो सकता है। ऐसे में आपके पापा को बार-बार डॉक्टर के पास जाने से छुटकारा मिल जाएगा। ये गैजेट भी आपको आसानी से 2000 रुपए के बजट में मिल जाएगा।

पिल्स डिस्पेंसर

अगर आपके पिता बीमार रहते है और दवाई खाना भूल जाते हैं तो पिल डिस्पेंसर एक बेहतर ऑप्शन है। इस डिवाइस की मदद से अलग-अलग तरह की दवा खानी है तो इसकी सेटिंग की मदद से डिस्पेंसर आपके पापा को दवा देगा। ऐसे में ये फादर्स डे के लिए बेस्ट गिफ्ट होगा।

यह भी पढ़ें…

एप्पल के WWDC 2024 इवेंट की शुरूआत 10 जून से, ये स्पेशल फीचर होंगे लॉन्च