ट्वीट को कौन कर रहा है Like, अब नहीं देख सकेंगे, एलन मस्क के X पर आया नया फीचर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लाइक्स की प्राइवेसी का फीचर लाइव कर दिया है। अब किसी अन्य यूजर को किसी पोस्ट को लाइक करने का वाले का नाम नहीं दिखाई देगा। कंपनी ने कहा कि ये फीचर यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए लाया गया है।

Nitesh Uchbagle | Published : Jun 13, 2024 12:03 PM IST / Updated: Jun 13 2024, 09:14 PM IST

टेक डेस्क. माइक्रो ब्लॉगिंग ऐप एक्स (पहले ट्विटर) पर लगातार नए अपडेट आते रहते है। कंपनी के CEO एलन मस्क ने पहले लाइक्स को प्राइवेट करने का ऐलान किया था। अब इस फीचर को शुरू कर दिया है। यानी कि अब यूजर्स किसी की एक्स पोस्ट पर किसने लाइक किया है, ये नहीं देख पाएंगे। इस अपडेट की जानकारी X इंजीनियरिंग नाम के हैंडल पर दी गई है। कंपनी ने कहा कि ये फीचर यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए लाया गया है।

अब लाइक्स होंगे प्राइवेट

Latest Videos

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लाइक्स की प्राइवेसी का फीचर लाइव कर दिया है। अब किसी अन्य यूजर को किसी पोस्ट को लाइक करने का वाले का नाम नहीं दिखाई देगा। हालांकि, कंपनी का कहना कि यूजर्स जिन पोस्ट को लाइक करेंगे, वो उन्हें नजर आएगी। लाइक काउंट और दूसरे मैट्रिक्स यूजर्स को अभी भी नोटिफिकेशन में दिखाई देगा। लेकिन पोस्ट करने वाले देख पाएंगे कि उनके पोस्ट को किसने लाइक किया है।

 

 

पहले भी लाइक्स को प्राइवेट रखने का ऑप्शन था

इससे पहले भी पोस्ट को लाइक को प्राइवेट रखने का ऑप्शन था। लेकिन अब इस सेटिंग को डिफॉल्ट किया गया है। इस फीचर की तारीफ करते हुए एलन मस्क ने पोस्ट कर लिखा कि इस फीचर के आने के बाद लाइक्स की संख्या तेजी से बढ़ी है। इस पोस्ट में एलन मस्क ने एक ग्राफ भी शेयर कर दिया है।

 

 

यह भी पढ़ें…

अब 14 सितंबर तक फ्री में अपडेट करें आधार कार्ड, डेडलाइन बढ़ी, जानें प्रॉसेस

Share this article
click me!

Latest Videos

एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
सहारनपुरः दबंग महिला ने लेडी कांस्टेबल को बीच सड़क धोया वीडियो वायरल
जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts