सार

UIDAI ने अपनी वेबसाइट में बताया कि फ्री में अपडेट करने की तारीख को 14 सितंबर 2024 तक बढ़ा दिया गया है। अगर आपका आधार कार्ड जारी हुए 10 साल या इससे ज्यादा हो गया है और अपडेट नहीं किया गया है, तो इसे अपडेट करना जरूरी हो गया है।

टेक डेस्क. आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 जून तय की गई थी, लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI ने अपनी वेबसाइट में बताया कि फ्री में अपडेट करने की तारीख को 14 सितंबर 2024 तक बढ़ा दी गई है। इस तारीख के बाद से आधार कार्ड में किसी प्रकार की जानकारी अपडेट करने के लिए 50 रुपए फीस देनी होगी। अगर आपका आधार कार्ड जारी हुए 10 साल या इससे ज्यादा हो गया है और अपडेट नहीं किया गया है, तो इसे अपडेट करना जरूरी हो गया है।

आधार कार्ड एक 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या है, जो भारतीयों को बायोमेट्रिक और जनसांख्यिकीय जानकारी के आधार पर जारी की जाती है। इसका काम ट्रांसपेरेंसी सिस्टम से डुप्लिकेट या नकली पहचान को रोकना है।

घर बैठे करें ऑनलाइन अपडेट करें जानकारी।

अगर आपके आधार कार्ड के डिटेल्स में कोई सुधार करना चाहते है, आप ऑनलाइन अपडेट कर सकते है। लेकिन आईरिस स्कैन, फिंगरप्रिंट और तस्वीर जैसी बायोमैट्रिक जानकारी ऑनलाइन अपडेट नहीं की जा सकती है।

ऑनलाइन अपडेट करने के लिए UIDAI की वेबसाइट पर जाएं। यहां अपना आधार नंबर और OTP की मदद से लॉगइन करें। फिर यहां अपनी पहचान और एड्रेस को वेरिफाई करें और दस्तावेज अपलोड करें। फिर इसके बाद जानकारी सबमिट करें। ध्यान रहे कि आधार कार्ड में जन्म तिथि और लिंग यानि Sex के सेक्शन को एक बार ही अपडेट किया जा सकता है।

आधार में फोटो अपडेट ऐसे करें

  • UIDAI की वेबसाइट से आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करें।
  • इसमें जरूरी डिटेल्स भरें, अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र/आधार सेवा केंद्र पर जाएं।
  • फिर भरा हुआ फॉर्म जमा करें, बायोमेट्रिक जानकारी दें और अपनी लेटेस्ट फोटो खिचवाएं।
  • इसके बाद आपको अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) के साथ पर्ची मिलेगी। इसके अपडेट चेक करने के लिए ये पर्ची संभाल कर रखें।

यह भी पढ़ें…

ऑनलाइन ट्रेडिंग में युवक ने गवाएं 87 लाख रुपए, ये गलतियां पड़ी भारी, जानें