
टेलीकॉम कंपनी समय-समय पर रिचार्ज पैक के रेट बढ़ाती रहती हैं। बीते दिन भी कई रिपोर्ट्स सामने आईं, जिसमें दावा किया गया दिंसबर तक एक बार फिर 10% तक डेटा प्लान महंगे हो सकते हैं। जिसका सीधा असर यूजर्स की जेब पर पड़ेगा। वैसे तो डेटा और कॉलिंग के बिना आजकल कोई भी काम संभव नहीं है। चाहे पढ़ाई हो या फिर ऑफिस हर काम फोन से होता है। यदि आप भी Airtel-Jio के नहीं बल्कि VI USER हैं तो ये खबर काम की है।
वोडाफोन आइडिया भी ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर प्लान लाता रहता है। आप भी ऐसे पैक की तलाश में हैं, जहां पर पैसा कम खर्चा करना पड़े लेकिन मजे भरपूर मिले तो अब ये समस्या भी खत्म होती है। दरअसल, वीआई ने हाल में नया प्लान पेश किया है जो कम बजट में यूजर्स की हर जरूरत को पूरा करता है, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
ये भी पढ़ें- Airtel Recharge: एयरटेल ने उड़ाई जियो की नींद, WIFI यूज करने वालों के लिए सस्ता डेटा पैक
ये भी पढ़ें- Airtel Recharge: स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट ! एयरटेल का 30 दिन वाला प्लान, जानें फायदे
डेटा प्लान की जरूरत पड़ती है और मनोरंजन भी चाहिए तो 399 रुपए खर्चकर महीने भर इंटरनेट का मजा उठाएं। अगर आप ये पैक लेते हैं तो कई सारे लाभ भी मिलेंगे जैसे-