Airtel Recharge: एयरटेल ने उड़ाई जियो की नींद, WIFI यूज करने वालों के लिए सस्ता डेटा पैक

Published : Jul 10, 2025, 11:01 AM IST
Airtel launches Rs 398 prepaid recharge plan

सार

एयरटेल का नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान कम पैसों में डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा प्रदान करता है। ये उन यूजर्स के लिए बेस्ट है। जिनके पास घर पर WIFI है और जो इमरजेंसी में मोबाइल डेटा इस्तेमाल करते हैं।

ग्राहकों को एक से बढ़कर रिचार्ज प्लान देने के लिए ज्यातादर टेलीकॉम कंपनियां आपस में जद्दोजहद कर रही हैं। हर दिन शानदार बेनिफिट्स के साथ अक्सर कोई ना कोई पैक आता रहता है। वैसे तो कम पैसों में शानदार अनुभव देने के लिए जियो जाना था, लेकिन अब एयरटेल ने JIO की हवाईयां उड़ा दी हैं। जो लोग कम बजट में 1GB डेटा प्लान ढूंढ रहे हैं तो उनकी तलाश खत्म होती है और अब Airtel Pack ट्राई करें। जिसके लिए 200 रुपए भी नहीं खर्च होने होंगे।

कुल मिलाकर, ये पैक उन लोगों के लिए हैं जिनके घर में WIFI रिचार्ज लगा है और वह इमरजेंसी या बाहर जाने के लिए फोन में डेटा रखते हैं, क्योंकि उनके लिए 1.5gb वाला प्लान किसी के काम का नहीं रहेगा। यहां पर Unlimited Voice Calls की सुविधा भी मिलेगा। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कंपनी उन यूजर्स के इंट्रेस्ट को ध्यान में रखकर पैक तैयार कर रही है जो इंटरनेट से ज्यादा कॉलिंग पसंद करते हैं। हालांकि अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है।

ये भी पढ़ें- Airtel Recharge: स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट ! एयरटेल का 30 दिन वाला प्लान, जानें फायदे

ये भी पढ़ें- डेटा खत्म? Airtel देगा 1GB उधार, वो भी बिना एक रुपया दिए, जानिए कैसे

एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान (Cheap Airtel Recharge)

189 Airtel Recharge Plan Details

एयरटेल का ये पैक मात्र 189 रुपए में आता है। जो लोग बिल्कुल कम डेटा चाहते हैं वह इसे चुन सकते हैं। प्लान की वैधता 21 दिन की रहेगी। जहां को टोटल एक जीबी डेटा मिलेगा। हालांकि इस पैक में वॉइस कॉल अनलिमिटेड है। यानी देश के किसी भी कोने में फोन लगाने के साथ घंटों बात कर सकते हैं। घर पर वाईफाई होने पर ये पैक बढ़िया रहेगा,यदि वैलिडिटी कम लग रही है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।

199 Airtel Pack Details

ये पैक थोड़े ज्यादा लाभ के साथ आता है। प्लान की वैलेडिटी 28 दिन की होगी। साथ में 2 जीबी टोटल मिलेगा। इसके अनलिमिटेड कॉल्स का मजा उठाये। इस पैक में Airtel Xstream Basic और Free Hellotunes भी मिलती हैं।

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Read more Articles on

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स