Jio Recharge: Netflix+ 252GB डेटा ! जानिए जियो के तीन सबसे धांसू रिचार्ज पैक

Published : Jul 09, 2025, 10:31 AM ISTUpdated : Jul 09, 2025, 11:08 AM IST
Jio Recharge

सार

3gb data plan jio price: जियो यूजर्स के लिए शानदार ऑफर! अब सिर्फ 449 रुपये से शुरू होकर 1799 रुपये तक के प्लान में हर दिन 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और Netflix-Disney+ Hotstar जैसे ओटीटी का फ्री सब्सक्रिप्शन पाएं।

आज के समय में बिना इंटरनेट के कुछ भी देखना पॉसिबल नहीं है। फोन में अगर इंटरनेट ना हो तो मोबाइल डिब्बा लगने लगता है। यही वजह है यूजर्स की सहूलियत के हिसाब से टेलीकॉम कंपनी एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान लेकर आते हैं। आप भी हर रोज 1.5gb डेटा कराते हैं लेकिन वो भी कुछ घंटों में खत्म हो जाता है तो फिर टॉप अप रिचार्ज करते हैं तो अब ये बंद कर दीजिए। अगर आप जियो यूजर हैं तो हम आपके लिए उन वो तीन प्लान लेकर आए हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। इतना ही नहीं, ये पैक के तहत डेटा,कॉलिंग और ओटीटी का भरपूर मजा मिलता है। तो चलिए जानते हैं। इनके बारे में।

वैसे तो जियो एक महीने से लेकर 56 दिन और 90 दिनों के कई प्लान ऑफर करता है। ऐसे में हम भी आपके लिए ऐसी ही पैक लेकर आए हैं तो 28 दिनों, दो महीने या फिर तीन महीने की वैलेडिटी के साथ आते हैं। जिसे बजट के अकॉर्डिंग चुना जा सकता है।

1) 1799 वाला जिया रिचार्ज विद नेटफ्लिक्स (jio 1799 netflix plan details)

आप 1799 रुपए खर्च कर ये पैक लेते हैं। तो वैधता 84 दिन की होगी। साथ में Netflix, JioTV, JioAICloud का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। प्लान के तहत टोटल डेटा 252 GB मिलेगा। जबकि पर डे डेटा 3gb होगा। साथ में अनलिमिटेड कॉल्स का मजा उठाएं। नेटफ्लिक्स के अलावा 90 दिनों के लिए JioHotstar Mobile/TV का मजा उठाएं।

2) 1199 जियो प्रीपेड रिचार्ज प्लान (1199 jio prepaid recharge plan)

इस प्लान में Nextflix का मजा नहीं उठा सकेंगे। हालांकि JioTV, JioAICloud, JioHotstar एक्सेस मिलेगा। डेटा की बात करें तो हर रोज 3 GB/Day डेटा मिलेगा। ये पैक भी 84 दिनों की वैधता के साथ आता है।

3) 449 का जियो पैक (449 jio postpaid plan)

ज्या्दा पैसा नहीं खर्चा चाह रहे हैं तो 28 दिनों की वैधता के साथ आने वाले इस पैक को चुनें। जहां आप 449 रुपए में हर दिन 3gb डेटा पाएंगे। साथ में जियो टीवी, जियो एआई क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। ये प्लान उन लोगों के लिए बढ़िया विकल्प है, एक साथ पैसा नहीं खर्च करना चाहते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच