Phone Under 20000: कम पैसों में वॉटर रेसिस्टेंट ? यहां देखें ये ऑप्शन

Published : Jul 08, 2025, 09:27 PM IST
Waterproof Smartphone

सार

Waterproof Phone under 20000: 20,000 रुपये के अंदर उपलब्ध बेहतरीन water resistant स्मार्टफोन। जो दमदार फीचर्स वाले फोन, जो वाटर रेसिस्टेंट, बड़ी बैटरी और शानदार कैमरा के साथ आते हैं। जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन।

टेक सेक्टर में ग्राहकों की जरूरत की जरूरत के हिसाब से एक से बढ़कर एक सेलफोन मौजूद है। जो कम दाम में शानदार फीचर देते हैं। आजकल लोगों की मांग वॉटरफ्रूफ फोन (Waterproof Phone) की है। जो पानी के अंदर भी काम करें। ऐसे में आप भी ऐसे मोबाइल की तलाश में हैं लेकिन ज्यादा बजट नहीं है तो परेशान होने की बजाय आज हम आपके लिए 20,000 के अंदर फोन लाये हैं, जो वॉटर रेसिटेंट होने के साथ दमदार स्टाइल और वेरिएंट संग आते हैं।

 

1) OPPO K13 Price

20 हजार के अंदर ये आप ये ओप्पो का ये फोन खरीद सकते हैं जो बहुत पॉपुलर और हाई डिमांड पर है। खासियत की बात करें इसमें Snapdragon 6 Gen 4 का प्रोसेसर, 6.67 का एमोल्ड डिस्प्ले, 50MP-2mp का रियर कैमरा, 16mp का फ्रंट दिया गया है। वहीं, बैटरी 7000mAh की है। जो बहुत पॉवरफुल है। साथ में 80W फास्ट चार्जिंग मिलेगी। इसकी कीमत 19,999 रुपए है। इसमें वाटरप्रूफ फीचर संग अच्छा बैटरी बैकअप मिलता है।

 

2) Realme P3 Price

रियल मी फोन बेहतरीन वेरिएंट और फीचर्स के लिए जानी जाती हैं। आप वॉटर रेसिटेंट फोन खरीदना चाहते हैं तो Realme P3 को ऑप्शन बना सकती हैं। ये Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर, 6.67 एमोल्ड डिस्प्ले, 50MP+2MP रियर कैमरा, 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ में 6000mAh की बैटरी दी गई है। आप इसे 20k के अंदर आराम से खरीद सकते हैं। ये फोन वॉटरप्रूफ, दमदार कैमरा और फास्ट चार्जिंग के लिए जाना जाता है।

3) Tecno Pova 7 Pro 5G

Tecno Pova 7 Pro 5G की कीमत लगभग 20 हजार रुपए है। इसमें MediaTek Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर है। साथ ही 6.78 का डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, 64MP,8MP का कैमरा, 13 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ में पॉवरफुल 6000mAh की बैटरी है। ये फोन वाटरप्रूफ तो नहीं लेकिन वॉटर रेसिटेंट हैं,हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और बड़ी बैटरी के लिए जाना जाता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स