Smartphone Hidden Features: आपको टेक मास्टर बना देंगे 6 छुपे फीचर्स, अभी ट्राय करें

Published : Jun 27, 2025, 02:07 PM ISTUpdated : Jun 27, 2025, 05:13 PM IST

Hidden Smartphone Features: आपके फोन में कई ऐसे जादुई और जबरदस्त फीचर्स छुपे हैं, जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे। इन फीचर्स को एक बार जानकर आप टेक्नोलॉजी के मास्टर बन सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही 6 हिडेन फीचर्स के बारें में.. 

PREV
16
1. स्क्रीन लॉक के अंदर App Lock

Samsung, Xiaomi, Realme, Vivo जैसे फोन्स में 'App Lock' सेटिंग्स में ही होती है। बस सेटिंग्स में जाकर > Security > App Lock में जाएं और कोई भी ऐप जैसे WhatsApp, Gallery लॉक करें। इससे प्राइवेसी बढ़ेगी, कोई भी आपके फोटो, चैट या बैंकिंग ऐप नहीं खोल पाएगा।

26
2. वॉल्यूम बटन से कॉल रिकॉर्ड

कुछ एंड्रॉइड फोन्स जैसे MiUI, ColorOS, OneUI में पावरफुल कॉल रिकॉर्डिंग फीचर होते हैं। कॉल के दौरान Volume + दबाकर रिकॉर्डिंग ऑन कर सकते हैं। ये फीचर हर डिवाइस में नहीं होता और भारत में ये अभी भी लीगल-अवेयरनेस के साथ ही यूज करें।

36
3. फोन बोलेगा कौन कॉल कर रहा है

इस फीचर में अब जब कॉल आएगा, फोन बोलेगा- 'Calling from... XYZ'. इसे ऑन करने के लिए Setting > Accessibility > Announce Caller ID या Phone App > Settings > Caller ID Announcement फॉलो कर सकते हैं। ड्राइविंग के दौरान बेहद काम का फीचर है। इसके अलावा सीनियर सिटीजन के लिए भी काफी मददगार है।

46
4. अल्ट्रा बैटरी सेवर मोड

करीब-करीब हर ब्रांड में है ये हिडेन फीचर मिल जाता है। इसे ऑन करने के लिए सेटिंग में जाकर Battery > Ultra/Extreme Battery Saver या बैटरी मोड्स में जाएं। इससे सभी बैकग्राउंड ऐप बंद, स्क्रीन ब्राइटनेस कम और बेसिक कॉल-संदेश चालू रहते हैं।

56
5. One Hand Mode

बड़े फोन से परेशान हैं तो ये फीचर काफी काम का हो सकता है। इससे पूरी स्क्रीन नीचे की ओर शिफ्ट हो जाएगी और आप एक ही अंगूठे से सब कंट्रोल कर पाएंगे। इसे ऑन करने के लिए Settings > Advanced Features > One Hand Mode फॉलो कर सकते हैं। खासकर महिलाओं और बुज़ुर्गों के लिए ये फीचर वरदान से कम नहीं है।

66
6. Hidden Cache Cleaner

अगर आपका फोन स्लो चल रहा है या ऐप्स बार-बार क्रैश हो जा रहे हैं तो इस एक क्लिक से ये सारी प्रॉब्लम्स ठीक हो जाएंगी। इसके लिए सेटिंग्स में जाकर Storage > Cached Data > Clear All या Settings > Battery & Device Care (सैमसंग में) > Optimize Now फॉलो कर सकते हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories