क्या आपको पता है किन-किन जरूरी दस्तावेजों में लिंक है आपका आधार नंबर, ऐसे करें चेक

भारत के सबसे महत्वपूर्ण आईडेंटिटी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड का प्रयोग होता है। इसे बैंक खाते, राशन कार्ड समेत हर जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ लगाते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका आधार कार्ड कहां-कहां लिंक है तो ये अब बेहद आसान है। 

Yatish Srivastava | Published : Feb 7, 2024 8:16 AM IST

टेक न्यूज। आधार कार्ड भारत का सबसे वैलिड और प्रथम आईडी प्रूफ है। इसे भारत में किसी भी तरह के सरकारी दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। हर जरूरी दस्तावेज में आधार नंबर लिंक करना रहता है। ऐसे में यह पता होना चाहिए कि आपका आधान नंबर कहां-कहां पर लिंक किया गया है। यदि नहीं पता है तो आप इसे जरूर पता करा लें। 

कोई आधार का गलत इस्तेमाल न कर ले
आपको यदि पता नहीं होगा कि आपका आधार कहां प्रयोग किया गया है तो इसका गलत इस्तेमाल भी कोई कर सकता है। आधार में आपका नाम, पता समेत बायोमैट्रिक डिटेल्स भी रहती हैं। ऐसे में इसकी प्राइवेसी भी जरूरी है। सरकारी एजेंसी यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की ओर से से आधार की हिस्ट्री देखने की सहूलियत दी गई है। 

Latest Videos

UIDAI वेबसाइट पर आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री सर्विस देख सकते हैं। एक बार में आप 6 महीने या अधिरकम 50 रिकॉर्ड लिस् देख सकते हैं। इसकी वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/aadhaar-auth-history पर आधार हिस्ट्री चेक कर सकते हैं।

इन जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं ग्राहक

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया बीजेपी के बड़े खेल का खुलासा #Shorts #RahulGandhi
Ganesh Chaturthi 2024 Muhurat: गणेश चतुर्थी पर क्या है शुभ मुहूर्त, कब भूलकर भी न करें स्थापना
पहली लिस्ट जारी होते ही Haryana BJP में लगी इस्तीफों की होड़, 250 नेताओं का हुआ मोहभंग
AAP LIVE : Haryana के Meham में Sunita Kejriwal जी की बदलाव जनसभा | Haryana Elections 2024
CM मोहन यादव ने लिया फैसला को साधु संतों का भी मिल गया साथ, अब है बड़ी तैयारी