
टेक डेस्क : अब तक आपने अमेजन पर स्मार्टफोन, फ्रिज, एसी, टीवी, लैपटॉप या कूलर की होम डिलीवरी होते देखा है लेकिन क्या आपने कभी देखा या सुना है कि अमेजन (Amazon) पर घर भी मिल रहा है। सबसे बड़ी बात कि इस घर को खरीदने के बाद आपको कहीं जाकर शिफ्ट होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस घर की होम डिलीवरी कंपनी कर रही है। सुनकर हैरानी हो सकती है लेकिन यह पूरी तरह सच है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें अमेजन ने घर की होम डिलीवरी को दिखाया गया है। आइए देखते हैं ये वीडियो...
अमेजन से ऑर्डर किया घर, हुई होम डिलीवली
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ( पहले ट्विटर) पर @stillgray नाम के एक यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक रेडिमेड घर की होम डिलीवरी होने के बाद उसकी अनबॉक्सिंग दिखाई गई है। जिसमें साफ दिख रहा है कि एक बड़े से बॉक्स में बंद घर को खोला गया। एक के बाद एक घर के अलग-अलग पार्ट्स असेंबल किए गए। इस वीडियो को देखकर हर कोई दंग रह गया है।
अमेजन से घर ही होम डिलीवरी का वीडियो
अमेजन पर कितने में मिला घर
इस पोस्ट की माने तो अमेजन से डिलीवर हुए इस घर की कीमत 19,000 डालर यानी 15 लाख से ज्यादा है। सबसे खास बात यह है कि इस घर में रेडिमेड होम में किचन, बेडरूम और ड्राइिंग रूम हर कुछ है। इस घर को खास तरह से डिजाइन किया गया है। यह स्टील से बना है। इसमें ईंट, सीमेंट और सरिया नहीं लगा है।
सोशल मीडिया पर रिएक्शन
इस वीडियो को देख हर कोई दंग है। सोशल मीडिया एक्स पर बड़ी संख्या में रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। कुछ यूजर्स इस घर को काफी अच्छा बता रहे हैं तो कुछ का कहना है कि यह अपार्टमेंट से तो बढ़िया ही हैं। अब तक इस वीडियो को बड़ी संख्या में लोगों ने देखा है।
इसे भी पढ़ें
बाजार से जल्द ही गायब हो जाएंगे Nokia के फोन, जानें क्यों
आपके पास भी आया KYC का मैसेज तो हो जाएं अलर्ट,गलती से भी न करें ये काम
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News